राजस्थान की सरस डेयरी की पिक अप में से दूध की जगह निकला यह तगड़ा माल, पुलिस भी देख हुई हैरान

राजस्थान के सरस दूध ले जाने वाले वाहन पर अवैध रूप से नशे का सामान पकड़ने का मामला सामने आया है। मामला सोमवार 11 अक्टूंबर की दोपहर 834 किलों डोडा चूरा पकड़ाया है। प्रदेश में इस तरह का दूध वाहन का उपयोग करने का बड़ा  मामला है।

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा थाना पुलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी तोड़कर भागी एक डेयरी पिकअप से 834 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है। पिकअप को एस्कोर्ट कर रही एक बोलेरो कार भी जब्त गई है। पुलिस को पीछा करते देख दोनों ही गाड़ी के चालक अंधेरे का फायदा लेकर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जिनकी सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

रात के अंधेरे में दे रहे थे वारदात को अंजाम
प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार ने आज दोपहर में बताया कि सीओ पीपलखूंट ओमप्रकाश सरावग के सुपरविजन एवं थानाधिकारी इंद्रजीत परमार के नेतृत्व में थाना सुहागपुरा पुलिस की टीम द्वारा रविवार को थाने के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान तेज गति से आती एक बलेनो कार को रुकवाने का प्रयास करने पर चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग गया। बलेनो के पीछे आई बोलेरो पिकअप का चालक भी बैरिकेट्स को टक्कर मारते हुए नाकाबंदी तोड़ भागने लगा।

Latest Videos

5 किमी का पीछा करने के बाद सिर्फ गाड़ी पकड़ाई
दोनों ही गाड़ियों का पुलिस की टीम द्वारा पीछा किया गया। करीब चार-पांच किलोमीटर पीछा करने के दौरान दोनों गाड़ी में सवार तस्कर गाड़ी को मौके पर छोड़ खड़ी फसल, अंधेरा ओर उबड़ खाबड़ जमीन की आड़ में फरार हो गए। पिकअप की तलाशी में 39 कट्टों में भरा 834 किलो अवैध डोडा चूरा मिला। अवैध मादक पदार्थ और दोनों गाड़ियों को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा सरस दूध की सप्लाई की जाती है।  प्रदेश के लगभग हर जिले में दूध की सप्लाई को लेकर दर्जनों की संख्या में पिकअप और अन्य वाहन है।  ऐसे में सरस दूध के वाहन के अंदर नशे की सप्लाई करने का यह बड़ा मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में दुखद हादसाः मिट्टी के टीले के नीचे दब गई 10 जिंदगियां, 6 की गई जान, मचा कोहराम

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच