अनोखा विवाह: दुल्हन को विदा करने पुलिसवालों की लगी लाइन, शादी कार्ड पर थे SP-कलेक्टर और विधायक-सांसद के नाम

Published : Nov 28, 2022, 06:12 PM ISTUpdated : Nov 28, 2022, 07:14 PM IST
अनोखा विवाह: दुल्हन को विदा करने पुलिसवालों की लगी लाइन, शादी कार्ड पर थे SP-कलेक्टर और विधायक-सांसद के नाम

सार

राजस्थान के नागौर में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ, जहां शहीद पुलिसवाले की बहन की शादी में उसे विदा करने के लिए पुलिसवालों की लाइन लगी हुई थी। कलेक्टर से लेकर एसपी तक पहुंचे थे। इतना ही नहीं शादी के कार्ड पर तो सांसद-विधायक से लेकर अफसरों के नाम थे।

नागौर, देवउठनी ग्यारस के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बेटियों की विदाई के बीच बारातियों के स्वागत के लिए मंगल गीत गाए जा रहे हैं।  लेकिन इन शादियों के बीच राजस्थान की यह शादी अनोखी है जो कल नागौर शहर में हुई है। इस विवाह के चर्चे पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। चर्चे हो भी क्यों ना... शादी में ऐसे ऐसे मेहमान शामिल हुए हैं साधारण परिवार के लिए जिन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ।

इस दुल्हन की डोली उठाने पहुंचे कई पुलिसवाले, एसपी ने दिया कंधा
दरअसल, यह शादी गैंगस्टर आनंदपाल की गोली लगने से शहीद हुए पुलिसकर्मी की बहन की है।  बहन को विदा करने के लिए भाई नहीं था तो क्या हुआ राजस्थान पुलिस के जवान इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे की बहन को अपने भाई की कमी खलने नहीं दी।  विदाई के समय जब बहन को भाई का कंधा चाहिए था तो एसपी ने कॉन्स्टेबल की बहन को कंधा दिया, उसे दुलारा और हमेशा के लिए खुश रहने का आशीर्वाद दिया।  यह नजारे जिसने भी देखे वह अपनी आंसू नहीं थाम सका ।

शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय
राजस्थान के नागौर शहर में हुई शादी की चर्चा पूरे राजस्थान में तो है ही लेकिन अब इसके फोटो और वीडियो आसपास के राज्यों में भी वायरल हो रहे हैं । क्योंकि कांस्टेबल की बहन की शादी के कार्ड पर जिले के कलेक्टर, एसपी, सांसद और विधायकों के नाम लिखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान की बेटी की शादी का कार्ड क्यों हो गया दुनियाभर में वायरल, पढ़ें आखिर इसमें ऐसा क्या है...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची