10 साल बाद राजस्थान में होने जा रहा बड़ा आयोजन: PM मोदी से लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ आ रहे...जानिए पूरी डिटेल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 जनवरी को विधानसभा के सचिवों का सम्मेलनऔर फिर 11 और 12 जनवरी को अध्यक्षों का सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें देश की सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 3, 2023 4:56 AM IST / Updated: Jan 03 2023, 10:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जल्द ही एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन इतना बड़ा है कि इसमें देश की सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। साथ ही राजस्थान के कोटा के मूल निवासी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दरअसल यह कार्यक्रम है। विधानसभा अध्यक्षों और और सचिवों के सम्मेलन का। इस बार इस सम्मेलन की मेजबानी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय और लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान को दी है। अब राजस्थान में इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।

राजस्थान को 10 साल बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का मौका मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा है कि प्रदेश की विधानसभा को 10 साल बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है। सबसे खास बात तो यह है कि राजस्थान के ही रहने वाले ओम बिरला इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले 10 जनवरी को विधानसभा के सचिवों का सम्मेलन होगा और फिर 11 और 12 जनवरी को अध्यक्षों का सम्मेलन होना है। इस कार्यक्रम में सभी संसदीय कार्य प्रणाली विधायिका कार्यपालिका समेत नियमों व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा करेंगे। इसके बाद एक फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी जिसे सभी विधानसभाओं में भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही बाद में कुछ निर्णय होंगे। राजस्थान में इससे पहले यह कार्यक्रम 10 साल पहले हुआ था लेकिन उस समय सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी।

Latest Videos

लोकसभा और राज्यसभा दोनों अध्यक्ष राजस्थान से..
आजादी के 75 साल बाद यह पहला मौका है जब लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सभापति और अध्यक्ष राजस्थान के हैं। ओम बिरला लोकसभा में तो जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति है। राजस्थान में होने जा रहे इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले लोगों को रणथंभौर नाहरगढ़ और गोविंद देव जी मंदिर मैं घुमाने का कार्यक्रम है। इसके अलावा उन्हें विधानसभा की लाइब्रेरी म्यूजियम और सदन भी दिखाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान में: जयपुर में करेगी संविधान पार्क का उद्घाटन, कहीं जाने से पहले देख ले रूट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों