
जयपुर. राजस्थान में जल्द ही एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन इतना बड़ा है कि इसमें देश की सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। साथ ही राजस्थान के कोटा के मूल निवासी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दरअसल यह कार्यक्रम है। विधानसभा अध्यक्षों और और सचिवों के सम्मेलन का। इस बार इस सम्मेलन की मेजबानी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय और लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान को दी है। अब राजस्थान में इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।
राजस्थान को 10 साल बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का मौका मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा है कि प्रदेश की विधानसभा को 10 साल बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है। सबसे खास बात तो यह है कि राजस्थान के ही रहने वाले ओम बिरला इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले 10 जनवरी को विधानसभा के सचिवों का सम्मेलन होगा और फिर 11 और 12 जनवरी को अध्यक्षों का सम्मेलन होना है। इस कार्यक्रम में सभी संसदीय कार्य प्रणाली विधायिका कार्यपालिका समेत नियमों व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा करेंगे। इसके बाद एक फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी जिसे सभी विधानसभाओं में भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही बाद में कुछ निर्णय होंगे। राजस्थान में इससे पहले यह कार्यक्रम 10 साल पहले हुआ था लेकिन उस समय सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों अध्यक्ष राजस्थान से..
आजादी के 75 साल बाद यह पहला मौका है जब लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सभापति और अध्यक्ष राजस्थान के हैं। ओम बिरला लोकसभा में तो जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति है। राजस्थान में होने जा रहे इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले लोगों को रणथंभौर नाहरगढ़ और गोविंद देव जी मंदिर मैं घुमाने का कार्यक्रम है। इसके अलावा उन्हें विधानसभा की लाइब्रेरी म्यूजियम और सदन भी दिखाया जा सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।