
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित आनासागर झील के पास आज सवेरे एक अजीब वाकया हो गया जिससे की झील के पास लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल मामला उस समय का है जब झील में 2 हजार के नोटों की गड्डियां होने की जानकारी लोगों को मिली । एक बैग में ₹2000 के नोटों के कई बंडल रखे हुई थे। प्लास्टिक का बैग पानी की सतह पर था और इस बैग में ₹2000 के नोटों की कई गड्डियां रखी हुई थी। हर गड्डी पर दो रबड़ लगे हुए थे। जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जांच कर बताया कि नोट नकली है
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नोटों का बैग निकलवाया तब जाकर राज खुला। पुलिस ने बताया कि सारे नोट नकली है। उन पर असली जैसे कोई भी निशान नहीं है । लगता है किसी ने ₹2000 के नोटों का प्रिंट कर गड्डियां बनाई है । नोट नकली है परन्तु उनमें पर चिल्ड्रंस बैंक लिखा हुआ नहीं है । लेकिन सभी नोट एक ही नंबर के हैं। वैसे नोटों की साइज भी 2 हजार के नोट की तरह ही है । पुलिस ने बताया कि झील के नजदीक से गुजर रहे राम नगर निवासी नरेंद्र प्रकाश को सबसे पहले नोटों के बंडल दिखे। फिर रामप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने नकली नोटों को जप्त कर लिया है और उन्हें थाने ले जाया गया है। अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने झील में यह नोट फेंके। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी मदद ली जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।