राजस्थान की झील में दिखा नोटों का बंडल, गड्डियां जब बाहर आईं तो लोगों ने पकड़ लिया सिर

राजस्थान की आनासागर में 2000 रुपए के नोट  बंडल की खबर मिलते ही वहां भीड़ लग गई  फिर पहुंची पुलिस तो पता चला कि नोट नकली है। नोट जब्त कर पुलिस उन लोगों की तलाश में लग गई है जिन्होने यह नोट फेके है।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 6, 2022 11:36 AM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित आनासागर झील  के पास आज सवेरे एक अजीब वाकया हो गया जिससे की झील के पास लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल मामला उस समय का है  जब झील में 2 हजार  के नोटों की गड्डियां होने की जानकारी लोगों को मिली । एक बैग में ₹2000 के नोटों के कई बंडल रखे हुई थे। प्लास्टिक का बैग पानी की सतह पर था और इस बैग में ₹2000 के नोटों की कई गड्डियां रखी हुई थी।  हर गड्डी पर दो रबड़  लगे हुए थे।  जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जांच कर बताया कि नोट नकली है
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नोटों का बैग निकलवाया तब जाकर राज खुला।  पुलिस ने बताया कि सारे नोट नकली है।  उन पर असली जैसे कोई भी निशान  नहीं है । लगता है किसी ने ₹2000 के नोटों का प्रिंट कर गड्डियां बनाई है । नोट नकली है परन्तु  उनमें पर चिल्ड्रंस बैंक लिखा हुआ नहीं है । लेकिन सभी नोट एक ही नंबर के हैं।  वैसे नोटों की साइज भी 2 हजार  के नोट की तरह ही है ।  पुलिस ने बताया कि झील के नजदीक से गुजर रहे राम नगर निवासी नरेंद्र प्रकाश को सबसे पहले नोटों के बंडल दिखे। फिर रामप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने नकली नोटों को जप्त कर लिया है और उन्हें थाने ले जाया गया है।  अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने झील में यह नोट फेंके। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी मदद ली जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।