RAS Main Exam 2021: RPSC ने तारीख घोषित की, 25 और 26 फरवरी को होगा एग्जाम, जल्द टाइम टेबल जारी होगा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा (Rajasthan Administrative Services Subordinate Service Combined Competitive Exam) की तारीख जारी कर दी गई है। आरएएस (RAS) मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले साल 2022 में 25 और 26 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा में स्टूडेंट को सहूलियत दी गई है। ये परीक्षा सभी संभाग मुख्यालयों पर होगी।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा (Rajasthan Administrative Services Subordinate Service Combined Competitive Exam) की तारीख जारी कर दी गई है। आरएएस (RAS) मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले साल 2022 में 25 और 26 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा में स्टूडेंट को सहूलियत दी गई है। ये परीक्षा सभी संभाग मुख्यालयों पर होगी। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा का टाइम टेबल जल्द जारी कर दिया जाएगा। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का सिलेबस पहले ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

आयोग ने कहा है कि मुख्य परीक्षा में सिर्फ वे उम्मीदवार ही बैठ पाएंगे, जो प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर, 2021 को हुआ था और परिणाम 19 नवंबर, 2021 को घोषित किए गए थे। पुरुष पदों के लिए कट ऑफ अंक 84.72 प्रतिशत था, जबकि महिला पदों के लिए कट ऑफ अंक 79.63 प्रतिशत था। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, आरपीएससी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आरपीएससी आरएएस परीक्षा 988 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें से 325 रिक्तियां राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए भरी जाएंगी।

Latest Videos

200-200 अंक के 4 पेपर होंगे
मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए कुल 4 प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा। 3 घंटे का समय दिया जाएगा । पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन प्रथम, दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन द्वितीय, तीसरा प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन तृतीय और चतुर्थ प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का होगा। इस प्रश्न पत्र में हिंदी और अंग्रेजी का लेवल सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा।

विभिन्न प्रकार के प्रश्न आएंगे
मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। इसमें चारों प्रश्न वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को ये सभी प्रश्न पत्र देने अनिवार्य होंगे। इन प्रश्न पत्रों में संक्षिप्त मध्यम उत्तर वाले और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए समय 3 घंटा रहेगा। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या आने वाली रिक्तियों की अनुमानित संख्या का करीब 15 गुना होगा।

RAS Exam में इंटरनेट बंद करने पर गहलोत सरकार की फजीहत, लड़की के टॉप की आस्तीन काटने पर NCW ने भेजा नोटिस

भारत के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, शासन व लोककल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करने का आधार: राजीव चंद्रशेखर

राजस्थान में परीक्षा यानी इंटरनेट बंद, क्या सरकार के पास नकल रोकने दूसरा विकल्प नहीं, उठ रहे ऐसे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina