
बारां. जिले से गुजर रहे एनएच 27 पर मैमोरमा (म्यूज़ियम) के सामने सोमवार को बड़ा हादसा हो गया।जहां एक कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें बैठे लोगों में दो लोग सहित एक मासूम जल गए व मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल घटना बारां के खैरूना गांव से कोटा की ओर जा रही हुंडई (औरा) की एक कार डिवाइडर से जा टकराई और आग का गोला बन गई। हादसे में डेढ़ साल के मासूम अनिरुद्ध समेत दो लोग जिंदा जल गए। जबकि 2 लोग घायल हैं। सूचना पर तुरंत बारां जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा सीओ मनोज गुप्ता और कोतवाली थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और दो घायलों को बेहोशी की हालत में बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि दोनों मृतकों के शवों को बारां अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में लाया गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है,और एक्सीडेंट के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कोटा जा रहे थे शादी अटेंड करने
एसपी कल्याण मीना ने बताया कि कार में बैठे लोग बारां जिले के किशनगंज उपखंड के खैरुना गांव से कोटा शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते मे पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर नाले की सैफ्टी दीवार से जा टकराई और उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की उसमें सवार लोग खुद को बचा नही पाए। इस घटना में 38 वर्षीय मनीष कार चालक ओर डेढ़ साल का मासूम अनिरुद्ध जिंदा जल गए।
"
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।