गहलोत सरकार के मंत्री का सांसद किरोड़ी लाल पर हमला, कहा- उन पर 5 केस दर्ज, सरेंडर करें

 भाजपा सांसद के द्वारा गहलोत सरकार पर की जा रही बयानबाजी के बाद सत्ताधारी सरकार ने भी जवाब देते हुए बोले किरोड़ी खुद वांटेड  उन पर 5 केस दर्ज हैं उनको सरेंडर कर देना चाहिए।


 

Sanjay Chaturvedi | Published : May 13, 2022 12:52 PM IST / Updated: May 13 2022, 06:23 PM IST

भरतपुर. राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक लेने भरतपुर पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ  किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा। मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं, वो अपराधी है और वांटेड है। उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए। कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर युवती द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए जाने के सवाल पर मंत्री रमेश चंद ने कहा कि यदि जांच में आरोप सिद्ध हुआ तो मंत्री पुत्र पकड़ा जाएगा। लेकिन फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है।


सांसद के लिए बोले ये शब्द

Latest Videos

एक सवाल में जब मंत्री जी से जब भाजपा सांसद द्वारा की जा रही बयानबाजी के बारे में पूंछा गया तो उसके जवाब में मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा खुद कानून की बात कर रहा है जबकि वो खुद कानून का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि किरोड़ी खुद वांटेड अपराधी है। सीआईडी सीबी से पांच केस जांच में प्रमाणित हो चुके हैं। किरोड़ी को खुद सरेंडर कर के अंदर चले जाना चाहिए।


मंत्री महेश जोशी बेटे मामले भी दिया जवाब

जब मंत्री रमेश चंद मीणा से पूछा कि क्या बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद कैबिनेट मंत्री महेश जोशी इस्तीफा देंगे ? पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा बोले कि आरोप तो कोई भी कुछ भी लगा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है उनका रिलेशन कब से है, दोनों कहां कहां घूमे। यह पूरा जांच का विषय है। फिर भी यदि जांच में आरोप सिद्ध होता है तो मंत्री हो या मंत्री पुत्र हो पकड़ा जाएगा। मंत्री रमेश ने कहा कि पहले तो लड़का लड़की राजी से साथ घूम रहे थे अब कोई बात हो गई तो दुष्कर्म के आरोप लग गए।

करौली दंगों पर सभी गुनहगारों को सजा मिलने का बोले


एक सवाल के जवाब में मंत्री रमेश चंद ने कहा कि करौली दंगा का कोई भी आरोपी बचेगा नहीं। राजाराम गुर्जर हो या अन्य सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के भी राज्य सरकार ने आदेश दे दिए हैं। मंत्री रमेश चंद मीणा ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भाईचारे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हर बार ईद के अवसर पर जोधपुर के जालोरी गेट पर कांग्रेस, भाजपा के विधायक- मंत्री जाया करते थे। लेकिन इस बार मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ईद के अवसर पर नहीं पहुंचे। पहुंचे भी तो धरना देने पहुंचे। माहौल खराब करने पहुंचे। इससे उनकी मंशा का साफ पता चलता है। ये चाहते हैं कि दंगा फसाद हो। विकास के मुद्दे से तो चुनाव जीत नहीं पाएंगे दंगा फसाद से जीत जाएंगे।

 

"

इसे भी पढ़े- चिंतन शिविर: सोनिया गांधी ने PM मोदी पर हमला बोला, कहा- भय में जी रहे लोग, अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार

चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव का वादा, अजय माकन ने कहा-'एक परिवार, एक टिकट' पर सर्वसम्मति

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts