गजब हो गया: CM गहलोत बजट भाषण में कर गए एक बड़ी गलती, एक दिन बाद आई याद..पहली बार देखने को मिला ऐसा

बुधवार को सीएम अशोक गहलोत पेज नंबर 9 से सीधे पेज 11 पर चले गए थे। जिसके चलते पेज नंबर 10 पढ़ना भूल गए। इस पेज की अहम घोषणाएं छूट गईं। हालांकि उन्होंने आज कल रह गए ऐलान किए। मुख्यमंत्री से हुई इस चूक पर सदन में विधायकों के बीच खूब चर्चा रही।

जयपुर (राजस्थान). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को यानि 24 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश किया था। 2 घंटे 47 मिनट के बजट भाषण में उन्होंने करीब 109 पेज को पढ़ा था। लेकिन सीएम से एक गलती हो गई और वह पेज नंबर 10 पढ़ना भूल गए। आज विधानसभा बजट के दूसरे दिन गहलोत ने अपनी गलती सुधारी और फिर से छूटा हुआ पेज पढ़ा। जिस पर विपक्ष के विधायकों ने हंगामा भी किया। संभवत यह पहला मौका है जब बजट भाषण में कोई पेज छूट गया हो और बाद में पढ़ा गया हो।

सीएम से इस वजह से छूट गया था पेज नंबर 10
दरअसल, बुधवार को सीएम अशोक गहलोत पेज नंबर 9 से सीधे पेज 11 पर चले गए थे। जिसके चलते पेज नंबर 10 पढ़ना भूल गए। इस पेज की अहम घोषणाएं छूट गईं। जिसमें चिकित्सा से जुड़ी घोषणाएं थीं। हालांकि उन्होंने आज कल रह गए ऐलान किए।  मुख्यमंत्री से हुई इस चूक पर सदन में विधायकों के बीच खूब चर्चा रही।

Latest Videos

कृषि, हैल्थ और एजूकेशन पर रहा पूरा बजट
बता दें कि अपने बजट में सीएम ने कई बड़े ऐलान किए हैं। लेकिन भाषण में गहलोत का पूरा फोकस कृषि, हैल्थ, एजूकेशन, यूथ और पर्यटन पर रहा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अगले साल से अलग कृषि बजट पेश होगा, जिसमे सिर्फ किसानों की हित की बात होगी। क्योंकि किसानों में भारत की आत्मा बसती है। वह सबसे पहले आते हैं।

सीएम गहलोत जो घोषणाएं करना भूल गए थे वो आज किए ऐलान
- ''शाहपुरा-भीलवाड़ा, नोखा-बीकानेर, हिण्डौन-करौली,सागवाड़ा-डूंगरपुर, सवाई माधोपुर शहर (CHC), नीमकाथाना सीकर,शिवगंज-सिरोही, बालोतरा-बाड़मेर व प्रतापनगर जोधपुर के चिकित्सा संस्थानों को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।''
-''कुचामन सिटी, लाडनूं-नागौर, उदयपुरवाटी-झुंझुनूं, हलैना भरतपुर, मनियां (राजाखेड़ा)-धौलपुर व कोलायत-बीकानेर सहित 10 नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे।''
- ''40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए लगभग 206 करोड़ खर्च होंगे।''
- ''कोटा में 150 बेड क्षमता का नया जिला अस्पताल बनेगा, जोधपुर में मण्डोर अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।''
- ''राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में कुल 1 हजार बेड्स की वृद्धि की जाएगी।''
- ''राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लगभग 11 हजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप- स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर 12 प्रकार की विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं फेजमैनर में उपलब्ध करवाई जाएगी।''
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास