कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर CM गहलोत का तंज, कहा-पार्टी एक समुद्र की तरह, राहुल गांधी की वो बात याद रखूंगा

सीएम अशोक गहलोत गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस इतना बड़ा संगठन है, कांग्रेस देश के अंदर एक आंदोलन की तरह है,135 साल का लंबा इतिहास है। कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो देश के हर गांव में मिलेगी,आप सोच सकते हो कि ये समुद्र की तरह है।

जयपुर, देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनेता एक दल को छोड़कर दूसरे में शामिल हो रहे हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला चल रहा है। एक दिन पहले ही यूपी कांग्रेस के कद्दवार नेता और केंद्र में मंत्री रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तंज कसा है। कोई छोड़कर जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी छोड़कर जाने वालों का भी स्वागत है तो आने वालों का भी स्वागत है।

कांग्रेस समुद्र की तरह..कोई छोड़कर जाए तो फर्क नहीं पड़ता
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस इतना बड़ा संगठन है, कांग्रेस देश के अंदर एक आंदोलन की तरह है,135 साल का लंबा इतिहास है। कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो देश के हर गांव में मिलेगी,आप सोच सकते हो कि ये समुद्र की तरह है, इसमें पहले भी कई बड़े-बड़े लोग गए और उनको वापस आना पड़ा पार्टी के अंदर, ये इतिहास गवाह है।

Latest Videos

राहुल गांधी ने कहा था, जिन्हें जाना है वे जाएं, जिससे बाकी तो काम करेंगे 
गहलोत ने कहा-राहुल गांधी ने एक बात कही थी, भई जाना हो तो जाओ, बाकी तो कम से कम हम लोग काम करें। पार्टी में रहकर भी अगर पार्टी की बुराई करोगे, आपके मन-मस्तिष्क में पार्टी की बात नहीं रहेगी, उससे ज्यादा नुकसान है पार्टी को, इससे अच्छा है आप बाहर जाइये। वहीं जब पत्रकारों ने पार्टी वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर सवाल किया तो गहलोत ने कहा कि जिन्हें जाना है वो जा सकता है। वहीं गहलोत ने यह भी कहा-आज कांग्रेस पार्टी देश के घर-घर में है, आज हम सत्ता में नहीं है लेकिन देश के हर गांव-कस्बे में कांग्रेस पार्टी मौजूद है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?