अब क्रिकेट की पिच पर राजनीति करते दिखेंगे यहां के सीएम के बेटे, नई पारी की शुरुआत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अब क्रिकेट राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं और वे इसी महीने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के चुनाव लड़ सकते हैं। वैभव हाल में राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2019 1:09 PM IST / Updated: Sep 12 2019, 06:43 PM IST

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अब क्रिकेट राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं और वे इसी महीने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के चुनाव लड़ सकते हैं। वैभव हाल में राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। 

जानकारों के अनुसार वैभव का इस पद पर चुना जाना क्रिकेट राजनीति की पिच पर उनकी पारी की शुरुआत मानी जा सकती है और वे आने वाले दिनों में आरसीए में चुनाव लड़ सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जिला क्रिकेट संघ में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर आसीन व्यक्ति ही आरसीए का चुनाव लड़ सकता है। अगर वैभव आरसीए में किसी पद पर चुने जाते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड में उनके प्रवेश की राह भी खुल जाएगी।

Latest Videos

आरसीए भेजा वैभव का नियुक्ति पत्र 
राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कार्यक्रम निदेशक संदीप पालीवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सोमवार को जयपुर में की गई और वैभव का नियुक्ति पत्र आरसीए को भेज दिया गया है। इससे पहले इस पद पर संदीप के पिता प्रदीप पालीवाल काबिज थे। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने आरसीए का पांच साल पुराना निलंबन हाल ही में रद्द कर दिया है जिसके बाद आरसीए के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पद खाली करने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कहा था कि आरसीए का निलंबन रद्द होते ही वह अपने पद से हट जाएंगे।

जिला क्रिकेट संघ से वैभव ने की शुरुआत
वैभव आरसीए की आयोजन समितियों का हिस्सा रहे हैं लेकिन वह पहली बार पदाधिकारी बने हैं। क्रिकेट राजनीति में उनकी शुरुआत जोधपुर जिला क्रिकेट संघ से करवाई जा रही थी। वहां कार्यकारी मंडल को भंग कर तदर्थ समिति भी बनाई गयी लेकिन मामला अदालत में चला गया तो उस योजना को ठंडे बस्ते में डाल वैभव को राजसमंद जिला क्रिकेट संघ से आरसीए में लाया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
उल्लेखनीय है कि वैभव ने दिसंबर 2018 में अपना पहला लोकसभा चुनाव राजस्थान की जोधपुर सीट पर लड़ा। हालांकि इसमें वह विफल रहे और यह सीट भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीती।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts