राजस्थान के CM अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट..एक दिन पहले पत्नी हुई थीं संक्रमित

Published : Apr 29, 2021, 10:38 AM ISTUpdated : Apr 29, 2021, 11:58 AM IST
राजस्थान के CM अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट..एक दिन पहले पत्नी हुई थीं संक्रमित

सार

 सीएम गहलोत ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

जयपुर (राजस्थान). कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच पाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी संक्रमित पाई गई हैं।

पत्नी के 12 घंटे बाद सीएम की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव 
दरअसल, सीएम गहलोत ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। बता दें कि सुनीता गहलोत के 12 घंटे बाद ही अशोक गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

 होम आइसोलेशन काम करेंगे सीएम गहलोत
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि मैंने पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आने के बाद अपने आप को होम आइसोलेशन कर लिया है। अब मैं ऐहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सा और अधिकारियों के साथ शाम साढे आठ बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।

राज्य में ऐसी है कोरोना की स्तिथि
राजस्थान में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16,613 सामने आए हैं। जबकि 120 और मरीजों की मौत हो गई गई। राज्‍य में अभी 1,63,372 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है। अब तक राज्‍य में इस महामारी से  3,926 लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में