
जयपुर. राजस्थान में सियासी उठपटक के बीच कोरोना भी अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, शनिवार के दिन कोरोना का विस्फोट इस कदर हुआ कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 1120 मरीज मिले, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
35 हजार पार हुए प्रदेश में कोरोना के मामले
दरअसल, राजस्थान में पिछले कुछ दिन से करीब एक हजार मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि सीएम अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं इसलिए वह कोरोना पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन तो अपना काम कर रहा है, लेकिन प्रदेश में जारी राजनीतिक घमासान का असर तो पड़ ही रहा है।बता दें कि अब तक राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले 35298 हो चुके हैं।
किस शहर में सामने आए कितने मामले
शनिवार को जोधपुर में 271 और जयपुर में 84 नये संक्रमित मिले। वहीं भीलवाड़ा में 39, बाड़मेर में 36, जयपुर में 35, भरतपुर में 29, पाली में 29, बीकानेर में 27, अजमेर में 26, राजसमन्द में 18, अलवर में 313, करौली में 15, बांसवाडा में 11, सवाई माधोपुर में 6, धौलपुर में 5, झालवाड़ में 5, जालोर में 4, बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 2, गंगानगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।