राजस्थान में कोरोना का विस्फोट: एक दिन में 1120 नए मरीज मिले..लोगों ने कहा-CM तो सरकार बचा रहे हैं

 प्रदेश में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, शनिवार के दिन कोरोना का विस्फोट इस कदर हुआ कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 1120 मरीज मिले, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।          

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठपटक के बीच कोरोना भी अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, शनिवार के दिन कोरोना का विस्फोट इस कदर हुआ कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 1120 मरीज मिले, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।             

35 हजार पार हुए प्रदेश में कोरोना के मामले
दरअसल, राजस्थान में पिछले कुछ दिन से करीब एक हजार मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि सीएम अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं इसलिए वह कोरोना पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन तो अपना काम कर रहा है, लेकिन प्रदेश में जारी राजनीतिक घमासान का असर तो पड़ ही रहा है।बता दें कि अब तक राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले  35298 हो चुके हैं। 

Latest Videos

किस शहर में सामने आए कितने मामले
शनिवार को जोधपुर में 271 और जयपुर में 84 नये संक्रमित मिले। वहीं भीलवाड़ा में 39, बाड़मेर में 36, जयपुर में 35, भरतपुर में 29, पाली में 29, बीकानेर में 27, अजमेर में 26, राजसमन्द में 18,  अलवर में 313, करौली में 15, बांसवाडा में 11, सवाई माधोपुर में 6, धौलपुर में 5, झालवाड़ में 5, जालोर में 4, बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 2, गंगानगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...