राजस्थान में कोरोना एक्टिव केसों का आकड़ा 600 पार सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी जयपुर में

Published : May 10, 2022, 10:01 PM IST
राजस्थान में कोरोना एक्टिव केसों का आकड़ा 600 पार सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी जयपुर में

सार

राजस्थान में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे है। सोमवार को 102 एक्टिव पेशेंट मिलने से आकड़ा 605 हो चुका है। हेल्थ विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमने टेस्टिंग की गति भी बढ़ा दी है, और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

जयपुर.सोमवार को राजस्थान में 100 से ज्यादा केस मिलने से कोविड केसों का आकड़ा राज्य में 600 से उपर जा चुका है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है । इतने पॉजिटिव केस मिलने के बाद राजस्थान में अभी तक कुल केसों की संख्या 12 लाख 84 हजार 323 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि इतने एक्टिव केसों के बाद कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है और  आकड़ा अभी भी 9 हजार 553 पर ही है।

जयपुर सबसे ज्यादा एक्टिव केस
राज्य में केस बहुत तेजी से बढ़ रहे है। सोमवार तक सिर्फ 538 कोविड पेशेंट थे। कल मिले 102 केस से आकड़ा 605 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में आए इन मामलों में सबसे ज्यादा 76 पेशेंट अकेले जयपुर से है बाकि बचे हुए 20 मामले धौलपुर से 2-2 केस बांसवाड़ा और दौसा से तो वहीं एक-एक मामले राजसमंद और बीकानेर के है। राज्य के 21 जिलों में कोविड के एक्टिव केस है जबकि 12 जिलों में कोई भी केस नही मिला है। जो अभी तक 605 केस मिले है उनमें से अकेले 400 से ज्यादा केस जयपुर के है बाकि बचे केसों में धौलपुर में 102 केस, अलवर में 25 दौसा में 11केस, सीकर में 7 केस, कोटा में 5 केस, जोधपुर बीकानेर व अजमेर में 4 केस है। तो वहीं नागौर व पाली में 3-3 एक्टिव केस, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, झालावर में 2-2 केस। एक-एक केस सिरोही ,सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर जिले है।

कोविड सेम्पल की टेस्टिंग को बढ़ाया
स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी ने कहा कि कोविड पेंडेमिक पर हम अपनी नजर बनाएं हुए है साथ ही कोविड-19 के सेम्पल की जांच में लगातार तेजी ला रहे हैं। इसके साथ ही हेल्थ डिपार्मेंट वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में भी तेजी ला रहा है।सोमवार शाम 5.30 बजे तक 60,726 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए वैक्सीन लगाने का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची