राजस्थान में कोरोना एक्टिव केसों का आकड़ा 600 पार सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी जयपुर में

राजस्थान में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे है। सोमवार को 102 एक्टिव पेशेंट मिलने से आकड़ा 605 हो चुका है। हेल्थ विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमने टेस्टिंग की गति भी बढ़ा दी है, और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

जयपुर.सोमवार को राजस्थान में 100 से ज्यादा केस मिलने से कोविड केसों का आकड़ा राज्य में 600 से उपर जा चुका है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है । इतने पॉजिटिव केस मिलने के बाद राजस्थान में अभी तक कुल केसों की संख्या 12 लाख 84 हजार 323 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि इतने एक्टिव केसों के बाद कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है और  आकड़ा अभी भी 9 हजार 553 पर ही है।

जयपुर सबसे ज्यादा एक्टिव केस
राज्य में केस बहुत तेजी से बढ़ रहे है। सोमवार तक सिर्फ 538 कोविड पेशेंट थे। कल मिले 102 केस से आकड़ा 605 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में आए इन मामलों में सबसे ज्यादा 76 पेशेंट अकेले जयपुर से है बाकि बचे हुए 20 मामले धौलपुर से 2-2 केस बांसवाड़ा और दौसा से तो वहीं एक-एक मामले राजसमंद और बीकानेर के है। राज्य के 21 जिलों में कोविड के एक्टिव केस है जबकि 12 जिलों में कोई भी केस नही मिला है। जो अभी तक 605 केस मिले है उनमें से अकेले 400 से ज्यादा केस जयपुर के है बाकि बचे केसों में धौलपुर में 102 केस, अलवर में 25 दौसा में 11केस, सीकर में 7 केस, कोटा में 5 केस, जोधपुर बीकानेर व अजमेर में 4 केस है। तो वहीं नागौर व पाली में 3-3 एक्टिव केस, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, झालावर में 2-2 केस। एक-एक केस सिरोही ,सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर जिले है।

Latest Videos

कोविड सेम्पल की टेस्टिंग को बढ़ाया
स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी ने कहा कि कोविड पेंडेमिक पर हम अपनी नजर बनाएं हुए है साथ ही कोविड-19 के सेम्पल की जांच में लगातार तेजी ला रहे हैं। इसके साथ ही हेल्थ डिपार्मेंट वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में भी तेजी ला रहा है।सोमवार शाम 5.30 बजे तक 60,726 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए वैक्सीन लगाने का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?