गंदी नीयत से पिता ने 15 साल की बेटी को देखा, इसके बाद एक महीने तक चाचा ने किया रेप...4 साल बाद हुआ एक्शन

बेटी ने जब घरवालों से शिकायत की तो परिवार वालों ने उसे दिल्ली में चाचा के यहां रहने भेज दिया। यहां आरोपी चाचा ने पीड़िता से एक माह तक तक रेप किया और उसका गर्भपात भी कराया। 

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटी के साथ उसके परिजनों ने ही रेप किया है। एक पिता अपनी ही बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पिता से बचने के लिए जब वह अपने चाचा के पास दिल्ली पहुंची तो वहीं उसके चाचा ने उसके साथ रेप किया और फिर गर्भवती होने पर उसे जबरन गोली खिला दी। दरअसल, मामला 2017 का है। शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस ने भी तीन साल तक कोई कार्रवाई नहीं की। लिक्न पीड़िता की गुहार पर अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  अनोखा Love triangle: जब शादी के 8 साल बाद पत्नी को हुआ दूसरे मर्द से प्यार, जानें फिर पति ने क्या किया

Latest Videos

घटना के बाद पीड़िता ने चाइल्ड हेल्प केयर के संपर्क किया और रेप का केस दर्ज कराया। इस मामले को तीन साल तक जयपुर और एक साल दौसा पुलिस ने जांच के नाम पर लटकाए रखा लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसआई राजेंद्र मीणा के अनुसार, 2017 में चाइल्ड हेल्प केयर सेंटर जयपुर की तत्कालीन अध्यक्ष ने जयपुर के सांगानेर थाने में डाक के जरिये आरोपी पिता व चाचा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जब बेटी 15 साल की थी तब उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

इसे भी पढ़ें-  जहरीले सांप को मुंह से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाले..जानें क्यों एक इंसान ने सांप से लिया खतरनाक बदला

बेटी ने जब घरवालों से शिकायत की तो परिवार वालों ने उसे दिल्ली में चाचा के यहां रहने भेज दिया। यहां आरोपी चाचा ने पीड़िता से एक माह तक तक रेप किया और उसका गर्भपात भी कराया। तीन साल तक केस जांच के नाम पर लटका रहा और 2020 में केस को बांदीकुईं ट्रांसफर किया गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण जांच रुकी थी। अब एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर एक साल बाद गिरफ्तारी हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे