देवा गुर्जर हत्याकांड अपटेड: फरार आरोपी को पकड़ने पर पुलिस ने रखा 5000 का इनाम, जानें कौन है ये भैंरूलाल

देवा गुर्जर हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी भैंरूलाल गुर्जर की तलाश पुलिस अब आरोपियों के जब्त किये गये मोबाइल्स से डाटा  जांच कर आरोपी की लोकेशन पता लगाने की कोशिश की करेगी।

कोटा.पूरे देश में बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड के  मामले में फरार चल रहे आरोपी भैंरूलाल पर पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी पर इनाम का ऐलान करते हुए पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है और यह भी कहा है कि उसकी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। देवा गुर्जर की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इस केस में नामजद 23 आरोपियों में से 22 को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन  भैंरूलाल अभी भी फरार चल रहा है।पुलिस की पहली कार्यवाही में  पकड़े गये मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को सोमवार को जेल भिजवा दिया है। हत्याकांड में शामिल 15 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।  दो दिन पहले पकड़े गये छह अन्य आरोपियों को पुलिस ने 22 अप्रेल तक रिमांड पर ले रखा है।उनसे पूछताछ की जा रही है।आरोपियों से फरार मुख्य आरोपी  के बारे में भी सख्ती  से पूछताछ की रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।


कौन है ये भैंरूलाल
 हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी भैंरूलाल गुर्जर मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर का बड़ा भाई है। देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल आरोपी  पर कोटा ग्रामीण के चेचट थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जिसमें प्रॉपर्टी विवाद, जानलेवा हमला सहित कई मामले शामिल हैं। भेरूलाल की तलाश के लिए एसआईटी और रावतभाटा पुलिस कई जगहों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लग रहा। यह भी सामने आ रहा है कि आरोपी भेरूलाल ने बाबू गुर्जर के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है।  पुलिस भैंरूलाल की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई  में भी लगी है।

Latest Videos

 आरोपियों के मोबाइल से करेंगे तलाश

  पुलिस अब आरोपियों के जब्त किये गये मोबाइल्स से डाटा  जांच कर आरोपी की लोकेशन पता लगाने की कोशिश की करेगी। पुलिस उपाधीक्षक सिंह ने कहा कि जो आरोपी पकड़े गए है  इनमें से अधिकांश को मुकुंदरा हिल्स और दर्रा के जंगलों में छिपे थे। उन्होने कहा कि वारदात को अंजाम देने में और कौन-कौन लोग शामिल थे इसको लेकर भी जांच तेजी से  की जा रही है।


देवा गुर्जर के खिलाफ भी अन्य थानों मे शिकायत हुई 

बता दे  कि देवा गुर्जर की पिछले दिनों रावतभाटा के सैलून  में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ कोटा और रावतभाटा समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। उसे ठेकेदारों से अवैध वसूली, प्रॉपर्टी विवाद और अन्य लेनदेन जैसे मामलों के चलते हथियारों से लैस बदमाशों ने हत्या कर दी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result