
बारां. राजस्थान के बारां से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण ट्रेन की खाली बोगी में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दूसरी बोगी में सवार रेलवे के कर्मचारी कूद कर अपनी जान बचाने में लग गए। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया।
जरा सी देरी हो जाती तो हो जाता बड़ा हादसा
दरअसल, यह घटना गुरुवार दोपह की बताई जा रही है, जहां बारां के छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां अचानक निरीक्षण ट्रेन की खाली बोगी में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण ट्रेन में मुंबई से करीब 20 रेलवे के अधिकारी कोटा आए हुए थे। जिसमें कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) व कोटा डीआरएम (DRM) पंकज शर्मा समेत अन्य अफसर भी सवार थे। हालांकि गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्योंकि वह आग लगने से पहले ही नीचे उतर चुके थे। अगर कुछ देर और वहां रुकते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एमपी राजस्थान से बुलाईं गईं फायर टीम
बता दें कि हादसे का समय करीब दोपर के तीन बजे का बताया जा रहा है। जहां ट्रेन के अंदर से देखते ही देखते तेज लपटों के साथ धुआं उठने लगा। घटना की जानकारी लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और रेलवे के कर्मचारी पहुंचे। जिसके बाद कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक आग बुझाने में जुट गए। इसके लिए मोतीपुरा प्लांट और एमपी के विजयपुर गेल प्लांट फायर टीम बुलाई गई।
एक दिन पहले दानापुर एक्सप्रेस में लगी आग
एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के बैतूल में बुधवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में अचानक आग लग गई थी। बोगी से आग और धुआं निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि समय रहते दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।