
जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है। जिसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच पा रहा है। अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी शांति पहाड़िया का रविवार को निधन हो गया। बता दें कि आज से तीन पहले 20 मई को जगन्नाथ पहाड़िया की मौत हुई है। यानि दिन के अंदर पति-पत्नी दुनिया को अलविदा कह गए।
गुरुग्राम अस्पताल में ली अंतिम सांस
दरअसल, पूर्व सीएम की पत्नी का गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर मिलते ही भरतपुर जिले में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
दो बार विधायक और राज्यसभा सदस्य रह चुकी थीं
बता दें कि जब दिवंगत जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के मुख्यमंत्री थे तभी उनकी पत्नी भी शांति पहाड़िया ने भी राजनीति में कदम रखा था। वह 2 बार भरतपुर की वैर विधानसभा से विधायक और राज्यसभा सदस्य रह चुकी थीं।
सीएम गहलोत ने जताया दुख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति पहाड़िया के निधन पर ट्विटर पर लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी की पत्नी, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं श्रीमती शांति पहाड़िया जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। दोनों साथ ही जीवनपर्यन्त राजनीति में सक्रिय रहे, श्रीमती पहाड़िया जी ने पार्टी के लिए व जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दीं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।