
जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 237 अधिकारियों का तबादला किया। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार राजीव जैन को जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात किया गया है। मेघराज सिंह रतनू को जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद, राजेन्द्र विजय को परियोजना निदेशक ईजीएस व शासन सचिवालय जयपुर के पद पर तैनात किया गया है।
किसको कहां भेजा...
आदेशानुसार प्रकाश चंद्र शर्मा को पुरातत्व व संग्रहालय विभाग में निदेशक, त्रिभुवनपति को संयुक्त शासन सचिव (नगरीय विकास) बनाया गया है। हरफूल सिंह यादव को राजस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर तैनात किया गया है। शम्भूदयाल मीणा को कोटा के वद्धर्मान महावीर खुला विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है।इसी तरह, संजय कुमार माथुर को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।