आखिर क्यों इस अफसर की वाहवाही कर रहा है पूरा देश, पुलिस वाले बोल रहे हैं IPS हो तो ऐसा... 

राजस्थान के आईपीएस अफसर अशोक कुमार गुप्ता का अशोक गहलोत सरकार ने प्रमोशन किया है। उन्हें डीआईजी से आईजी बनाया गया है। अफसर की कार्य करने की शैली का हर कोई दीवाना है। इस समय पूरा देश उनके काम की तरीफ कर रहा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 5, 2023 6:24 AM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार ने नए साल में सौ से भी ज्यादा अफसरों को प्रमोट किया है। इनमें करीब साठ अफसर आईएएस हैं और करीब चालीस अफसर आईपीएस हैं। अधिकतर को प्रमोशन किया गया है और उनमें से कुछ की वेतन मान रैंक को भी बदला गया है और हायर स्केल पर रैंक दी गई है। पहली तारीख को यह प्रमोशन लिस्ट सरकार ने जारी की थी। इस लिस्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह फोटो है आईपीएस अफसर की....। राजस्थान के ये आईपीएस अफसर अशोक कुमार गुप्ता हैं....। इनको भी प्रमोट किया गया है और इनको डीआईजी से आईजी बनाया गया है। 

आखिर क्यों वायरल हो रही है इन अफसर की पिक्चर
दरअसल आईजी बनने के बाद भी अफसर अशोक गुप्ता ने पुलिसिंग नहीं छोडी। दरअसल गुप्ता जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों मंे एसपी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में कई बड़े केस खोलने वाले अफसर का एक ही सूत्र है कि हमेशा कांस्टेबल को लेकर साथ चलें, वहीं असली पुलिस है। उनके कारण ही पुलिसिंग है, नहीं तो कुछ भी नहीं है। एसपी रहने के दौरान उन्होनें अच्छा काम करने वाले कई सिपाहीयों को आउट ऑफ टर्न जाकर गैलेंट्री तक दिलवाई। नगद पुरुस्कार भी दिए ताकि पुलिस का मनोबल उंचा रहे। यही कारण रहा कि जहां भी वे एसपी रहे वहां अपराध का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में कम रहा। 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
अब जब वे डीआईजी से आईजी बने हैं तो उनकी पिक्चर सोशल मीडिया पर चल रही है। इस पिक्चर में एक आरक्षी से बैज लगावते दिख रहे हैं। आरक्षी का मलतब नया सिपाही, । सिपाही राजस्थान पुलिस की सबसे निचली कड़ी है। उनका कहना है किस सिपाही से बैज लगवाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. वे हमारा ही हिस्सा हैं। जबकि प्रमोशन पाने वाले अधिकतर अफसरों ने अपने परिवार के लोगों या अपने सीनियर अफसरो  से बैज पहने हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!