आखिर क्यों इस अफसर की वाहवाही कर रहा है पूरा देश, पुलिस वाले बोल रहे हैं IPS हो तो ऐसा... 

राजस्थान के आईपीएस अफसर अशोक कुमार गुप्ता का अशोक गहलोत सरकार ने प्रमोशन किया है। उन्हें डीआईजी से आईजी बनाया गया है। अफसर की कार्य करने की शैली का हर कोई दीवाना है। इस समय पूरा देश उनके काम की तरीफ कर रहा है।

जयपुर. राजस्थान सरकार ने नए साल में सौ से भी ज्यादा अफसरों को प्रमोट किया है। इनमें करीब साठ अफसर आईएएस हैं और करीब चालीस अफसर आईपीएस हैं। अधिकतर को प्रमोशन किया गया है और उनमें से कुछ की वेतन मान रैंक को भी बदला गया है और हायर स्केल पर रैंक दी गई है। पहली तारीख को यह प्रमोशन लिस्ट सरकार ने जारी की थी। इस लिस्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह फोटो है आईपीएस अफसर की....। राजस्थान के ये आईपीएस अफसर अशोक कुमार गुप्ता हैं....। इनको भी प्रमोट किया गया है और इनको डीआईजी से आईजी बनाया गया है। 

आखिर क्यों वायरल हो रही है इन अफसर की पिक्चर
दरअसल आईजी बनने के बाद भी अफसर अशोक गुप्ता ने पुलिसिंग नहीं छोडी। दरअसल गुप्ता जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों मंे एसपी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में कई बड़े केस खोलने वाले अफसर का एक ही सूत्र है कि हमेशा कांस्टेबल को लेकर साथ चलें, वहीं असली पुलिस है। उनके कारण ही पुलिसिंग है, नहीं तो कुछ भी नहीं है। एसपी रहने के दौरान उन्होनें अच्छा काम करने वाले कई सिपाहीयों को आउट ऑफ टर्न जाकर गैलेंट्री तक दिलवाई। नगद पुरुस्कार भी दिए ताकि पुलिस का मनोबल उंचा रहे। यही कारण रहा कि जहां भी वे एसपी रहे वहां अपराध का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में कम रहा। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
अब जब वे डीआईजी से आईजी बने हैं तो उनकी पिक्चर सोशल मीडिया पर चल रही है। इस पिक्चर में एक आरक्षी से बैज लगावते दिख रहे हैं। आरक्षी का मलतब नया सिपाही, । सिपाही राजस्थान पुलिस की सबसे निचली कड़ी है। उनका कहना है किस सिपाही से बैज लगवाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. वे हमारा ही हिस्सा हैं। जबकि प्रमोशन पाने वाले अधिकतर अफसरों ने अपने परिवार के लोगों या अपने सीनियर अफसरो  से बैज पहने हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन