कभी सुना है 5 लाख रुपए किलो दूध, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा है ऐसा स्पेशल मिल्क जो उड़ा देगा सबके होश

जयपुर और भीलवाड़ा से 10 किलो दूध बरामद  50 लाख से भी ज्यादा कीमत का है यह अफीम का दूध। राजस्थान के अलग- अलग शहरों सहित स्मगलिंग करके पंजाब ले जाना था। पुलिस ने इन्फॉर्मर की मदद से पकड़ा। 
 

जयपुर.राजस्थान पुलिस की एजेंसी सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जयपुर और भीलवाड़ा में ऐसा दूध पकड़ा है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए किलो है। सरसो के तेल जैसा दिखने वाला यह प्रोडक्ट अफीम का दूध है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से यह दूध बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को सिंधी कैंप जयपुर से और एक व्यक्ति को भीलवाड़ा से पकड़ा है । सीआईडी के अफसरों ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना इलाके में स्थित सराणा गांव में एक मकान में दबिश देकर स्टील के डब्बे से 8 किलो दूध बरामद किया गया। पांच अलग-अलग पैकेट बनाकर इस 8 किलो दूध को रखा गया था ।

राजस्थान के कई शहरों में होना था सप्लाई

Latest Videos

आरोपी विनोद कुमार को पुलिस ने इस मामले में अरेस्ट किया है। उसने बताया कि अफीम के इस दूध को जल्द ही राजस्थान के कई शहरों में सप्लाई किया जाना था। आरोपी के पिता को भी अफीम का दूध बेचने के मामले में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। 

डीआईजी क्राइम ब्रांच डॉक्टर राहुल प्रकाश ने बताया कि इन्फॉर्मर से सूचना मिलने के बाद जयपुर से सीआईडी की टीम को भीलवाड़ा रवाना किया गया था और वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर इस रेड को अंजाम दिया गया था । एनडीपीएस एक्ट में यह मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्मगलिंग कर पंजाब ले जाना चाह रहे थे
वहीं जयपुर के सिंधी कैंप थाना क्षेत्र से भी 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 किलो अफीम का दूध जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह और मजीब सिंह अफीम का यह दूध भीलवाड़ा से छुपाकर जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड तक लाए थे और यहां से यह दूध पंजाब के लुधियाना शहर में तस्करी करके ले कर जा रहे थे । दोनों के खिलाफ सिंधी कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

क्राइम ब्रांच से जुड़े अफसरों ने बताया कि इन दिनों राजस्थान के कई शहरों में नियमानुसार अफीम से जुड़े हुए पदार्थ जमा किए जा रहे हैं । अफीम की फसल की पकाई का यही समय है। अफीम की फसल से डोडा चूरा.. अफीम..  अफीम का दूध और कई तरीके के नशीले प्रोडक्ट बनाए जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा