
जयपुर : हर इंसान का बचपन काफी यादों से भरा होता है। अक्सर बातों-बातों में उसका जिक्र भी खूब आता है। कुछ ऐसी ही यादों को ताजा किया है राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी राम प्रकाश (Ram Prakash) ने... ट्विटर पर जब राम प्रकाश ने अपने बचपन की यादें शेयर की तो फॉलोवर्स के गजब का रिएक्शन आने लगा। किसी ने उनकी यादों में खूद का बचपना याद किया तो कोई इमोशनल हो गया। कई यूजर्स ने उनसी जमकर तारीफ की और एक ने कहा कि आपके संघर्ष और सफलता को देख भारतीय संविधान पर गर्व है।
ट्विटर पर बचपन की यादें
अपने ट्विटर हैंडर पर IAS राम प्रकाश ने लिखा कि हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे। वहीं पर आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे। अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे जिससे पता ही न चले कि डाल टूटी है या नहीं। राम प्रकाश ने बताया कि ये कहानी उनके गांव की है जो यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) के जमुआ बाजार के पास है। इसके बाद तो उनके फॉलोवर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई।
भारतीय संविधान पर गर्व
..तो डंडे से इनाम मिल ही जाता
आप बचपन से ही बुद्धिमान हैं
बचपन मुझे पास बुलाया न करो
ऊंट ही घर लाकर बांध दिया
राम प्रकाश के बारें में जानिए
राम प्रकाश 2018 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। इस समय उनकी पोस्टिंग राजस्थान के पाली में CEO जिला परिषद के पद के तौर पर है। वह मिर्जापुर के रहने वाले हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के रोहनिया के श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडियट कॉलेज से हुई.है। उन्होंने 6वें प्रयास में IAS की परीक्षा पास की थी। उनकी रैंक 162 थी। इससे पहले वे झालावार के भवानी मंडी और अजमेर के ब्यावर में SDM भी रह चुके हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकेले ट्विटर पर ही उनके 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।