IAS राम प्रकाश ने शेयर की बचपन की यादें तो ट्विटर पर आया गजब का रिएक्शन, कोई इमोशनल हुआ, किसी ने खुद की कहानी

IAS राम प्रकाश के इस ट्वीट को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है तो की लोगों ने रीट्वीट भी किया है। कई फॉलोवर्स ने तो उनके साथ ही अपनी भी बचपन की यादें ताजा कर दी हैं। सब अपने किस्से शेयर कर रहे हैं।

जयपुर :  हर इंसान का बचपन काफी यादों से भरा होता है। अक्सर बातों-बातों में उसका जिक्र भी खूब आता है। कुछ ऐसी ही यादों को ताजा किया है राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी राम प्रकाश (Ram Prakash) ने... ट्विटर पर जब राम प्रकाश ने अपने बचपन की यादें शेयर की तो फॉलोवर्स के गजब का रिएक्शन आने लगा। किसी ने उनकी यादों में खूद का बचपना याद किया तो कोई इमोशनल हो गया। कई यूजर्स ने उनसी जमकर तारीफ की और एक ने कहा कि आपके संघर्ष और सफलता को देख भारतीय संविधान पर गर्व है। 

ट्विटर पर बचपन की यादें
अपने ट्विटर हैंडर पर IAS राम प्रकाश ने लिखा कि हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे। वहीं पर आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे। अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे जिससे पता ही न चले कि डाल टूटी है या नहीं। राम प्रकाश ने बताया कि ये कहानी उनके गांव की है जो यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) के जमुआ बाजार के पास है। इसके बाद तो उनके फॉलोवर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। 

Latest Videos

 

भारतीय संविधान पर गर्व

..तो डंडे से इनाम मिल ही जाता

आप बचपन से ही बुद्धिमान हैं

बचपन मुझे पास बुलाया न करो

ऊंट ही घर लाकर बांध दिया


राम प्रकाश के बारें में जानिए
राम प्रकाश 2018 बैच के राजस्‍थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। इस समय उनकी पोस्टिंग राजस्‍थान के पाली  में CEO जिला परिषद के पद के तौर पर है। वह मिर्जापुर के रहने वाले हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के रोहनिया के श्रद्धानंद सरस्‍वती इंटरमीडियट कॉलेज से हुई.है। उन्होंने 6वें प्रयास में IAS की परीक्षा पास की थी। उनकी रैंक 162 थी। इससे पहले वे झालावार के भवानी मंडी और अजमेर के ब्यावर में SDM भी रह चुके हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकेले ट्विटर पर ही उनके 65 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता