छात्रों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, CM अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए बढ़ाई 5 हजार सीटें, इन्हें मिलेगा फायदा

सरकार द्वारा इस योजना (mukhyamantri anuprati coaching scheme) के 25 करोड़ रुपए के बजट को बढ़ाकर अब 40 करोड़ रुपए कर दिया गया है। छात्रों को योजना का लाभ अलग-अलग चरणों में मिलता है।   

जयपुर. राजस्थान में कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहतभरी खबर है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme) में सीटें बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी है। यह उन छात्रों के लिए खुशी की बात है जो सीटें कम होने के कारण इस योजना से छूट रहे थे। इससे अब स्कॉलरशिप (Scholarship) पाने वाले स्टूडेंट्स की सीटों की संख्या 10 हजार से बढ़कर 15 हजार हो गई है। साथ ही इस  योजना के 25 करोड़ रुपये के बजट प्रोविजन को बढ़ाकर अब 40 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ने कहा कि सभी एलिजिबल स्टूडेंट को समय पर स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जरुरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने के लिए राज्य सरकार सदेव तत्पर व कार्यरत है।

बैठक में बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप  योजनाओं में राज्य सरकार ने अपना 40 प्रतिशत हिस्सा जमा करवा दिया है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अपना 60 प्रतिशत हिस्सा बहुत ही कम विद्यार्थियों के खातों में जमा कराया है. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार शेष स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स के अकाउंट में जल्द से जल्द जमा कराने की पहल की जाएगी।

Latest Videos

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए दी जाती है स्कॉलरशिप
कई बार होनहार छात्रों को आर्थिक स्थिति के कारण अपनी तैयारी अधूरे में ही छोड़नी पड़ती है। ऐसे में छात्रों की मदद के लिए सरकार के द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा कैटेगरी, अन्‍य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्‍य कैटेगरी के बीपीएल परिवार के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर उनके लिए यह योजना शुरू कर की है. इसके तहत मेधावी विद्यार्थियों प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ ही विभिन्न कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिये स्कॉलरशिप उपलब्ध  करायी जाती है। इस योजना का उद्देश्य  आर्थिक सहायता प्रदान कर, उन सभी छात्रों को प्रोत्‍साहित करना है जो विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं।

कितनी राशि की मिलती है स्कॉलरशिप
सरकार के द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग और अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। प्री एग्जाम क्लियर होने पर 25 हजार रुपए वहीं अखिल भारतीय सिविल सेवा में प्री क्लियर करने पर 65 हजार रुपए। मेन एग्जाम में क्लियर करने पर 20 हजार और 30 हजार रुपए दिए जाते हैं। सिलेक्शन होने पर  5 हजार रुपए दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान की इस लेडी शिक्षक को सलाम: देश में बाल विवाह रोकने की चलाई अनोखी मुहिम, अब अक्षय तृतीया पर टिकीं नजरें

राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम