
जयपुर. राजस्थान में कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहतभरी खबर है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme) में सीटें बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी है। यह उन छात्रों के लिए खुशी की बात है जो सीटें कम होने के कारण इस योजना से छूट रहे थे। इससे अब स्कॉलरशिप (Scholarship) पाने वाले स्टूडेंट्स की सीटों की संख्या 10 हजार से बढ़कर 15 हजार हो गई है। साथ ही इस योजना के 25 करोड़ रुपये के बजट प्रोविजन को बढ़ाकर अब 40 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ने कहा कि सभी एलिजिबल स्टूडेंट को समय पर स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जरुरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने के लिए राज्य सरकार सदेव तत्पर व कार्यरत है।
बैठक में बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजनाओं में राज्य सरकार ने अपना 40 प्रतिशत हिस्सा जमा करवा दिया है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अपना 60 प्रतिशत हिस्सा बहुत ही कम विद्यार्थियों के खातों में जमा कराया है. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार शेष स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स के अकाउंट में जल्द से जल्द जमा कराने की पहल की जाएगी।
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए दी जाती है स्कॉलरशिप
कई बार होनहार छात्रों को आर्थिक स्थिति के कारण अपनी तैयारी अधूरे में ही छोड़नी पड़ती है। ऐसे में छात्रों की मदद के लिए सरकार के द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा कैटेगरी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कैटेगरी के बीपीएल परिवार के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर उनके लिए यह योजना शुरू कर की है. इसके तहत मेधावी विद्यार्थियों प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ ही विभिन्न कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिये स्कॉलरशिप उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान कर, उन सभी छात्रों को प्रोत्साहित करना है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं।
कितनी राशि की मिलती है स्कॉलरशिप
सरकार के द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग और अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। प्री एग्जाम क्लियर होने पर 25 हजार रुपए वहीं अखिल भारतीय सिविल सेवा में प्री क्लियर करने पर 65 हजार रुपए। मेन एग्जाम में क्लियर करने पर 20 हजार और 30 हजार रुपए दिए जाते हैं। सिलेक्शन होने पर 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान की इस लेडी शिक्षक को सलाम: देश में बाल विवाह रोकने की चलाई अनोखी मुहिम, अब अक्षय तृतीया पर टिकीं नजरें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।