राजस्थान के नीट काउंसलिंग में बड़ा घोटाला, पकड़ाए तीन मुन्ना भाई, डॉक्टर बनने के लिए किया ये काम

शास्त्री नगर स्थित डेंटल कॉलेज में चल रही थी काउंसलिंग स्टेट मैरिट में आने वाले चार छात्र डॉक्टर बनने के लिए बनवा लाए फर्जी दस्तावेज।जांच में हुआ खुलासा तो रोक दी गई काउंसलिंग, शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज 

जयपुर.कॉम्पीटीटिव एग्जाम  में फेक डॉक्युमेंट (Fake document) देकर या डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम पास करने जैसी ट्रिक के बारे में आपने सुना होगा साथ ही इसी तरह से  नौकरी पाने के जुगाड़ लगाने वालों के बारे में तो आपने सुना होगा। लेकिन इस बार जयपुर से बड़ा केस सामने आया है।जहां  फर्जी दस्तावेज लगाकार डॉक्टर बनने की जुगत लड़ा रहे चार अभ्यर्थियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। शास्त्री नगर थाना पुलिस केस की जांच कर रही है। 

शास्त्री नगर स्थित पीजी डेंटल कॉलेज में चल रही थी काउंसलिंग
शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले शास्त्री नगर स्थित पीजी डेंटल कॉलेज से मामला सामने आया था। उसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से बिहार निवासी मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद शाहबाज, अमित और आदित्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। चारों ने नीट जैसे तैसे पास कर ली। उसके बाद स्टेट मैरिट में नंबर आने के बाद चारों को डेंटल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए भेजा गया था। काउंसलिंग के दौरान जब दस्तावेज जांचे गए तो दस्तावेज में कुछ गड़बड़ी मिली। दस्तावेज की जब गहराई से जांच कराई गई तो पता चला कि दस्तावेज फर्जी बनवाए गए हैं। चारों के अलावा बाड़मेर निवासी महेश के दस्तावेज में भी कुछ गडबड़ी मिली। लेकिन बाद में जांच में वे सही मिले और महेश को जांच के दायरे से बाहर निकाल दिया गया।  पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सरफराज की स्टेट मैरिट 1571, आदित्य की 1276, अमित की 1264 और आदित्य की 1505 हैं। 

Latest Videos

काउंसलिंग रोकी गई तो मच गया हंगामा, बाद में मैनेजमेंट ने खोला राज
पुलिस ने बताया कि राजस्थान नीट पीजी डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर संदीप टंडन ने केस दर्ज कराया है। चारों छात्रों के खिलाफ ठगी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि काउंसलिंग के दौरान जब फर्जी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिली थी तो इसके चलते काउंसलिंग रोक दी गई थी। काउंसलिंग रोकने के बाद हंगामा हो गया था। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस पहुंची और छात्रों को हिरासत में लिया। बाद में काउंसलिंग को उस दिन के लिए टाल दिया गया। फर्जी दस्तावेज लाने वाले छात्रों की वजह से सैंकड़ों एलीजिबल स्टूडेंट का भी दिन खराब हो गया। अब उन स्टूडेंट को काउंसिलिंग की अगली डेट की जानकारी जल्द दी जाएगी।

इसे भी पढ़े-  इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा

 राजस्थान की इस लेडी शिक्षक को सलाम: देश में बाल विवाह रोकने की चलाई अनोखी मुहिम, अब अक्षय तृतीया पर टिकीं नजरें

राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस