राजस्थान: पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक में लगी भीषण आग, दखें डरा देने वाला वीडियो

राजस्थान में जैसलमेर के नीरज बस स्टैंड पर 31 अगस्त की रात करीब 8:02 पर 20 से 30 वाहन पेट्रोल भरवाने के लिए खड़े हुए थे। इसी दौरान एक बाइक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार मौके से भाग गया।

जैसलमेर। राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक में आग लगने के बाद अन्य लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना जैसलमेर के नीरज बस स्टैंड के पास बने एक पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। जहां हकीकत में यह हादसा हुआ। हालांकि पेट्रोल पंप संचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वरना इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी। पेट्रोल पंप पर आग लगते देख लोग दौड़ते भागते नजर आए। लोगों की भीड़ भी थी और काफी संख्या में वाहन खड़े हुए थे। 

दरअसल जैसलमेर के नीरज बस स्टैंड पर 31 अगस्त की रात करीब 8:02 पर 20 से 30 वाहन पेट्रोल भरवाने के लिए खड़े हुए थे। इसी दौरान एक बाइक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार मौके से भाग गया। आग लगती देख जब लोगों को हादसा होने का अंदेशा हुआ तो वह भी अपनी बाइकों को वहां से लेकर चले गए। इसके बाद 2 लोग बिना बाइक के ही वहां से भाग कर चल दिए। पेट्रोल पंप संचालक ने जब यह हादसा होते हुए देखा तो तुरंत फायर सेफ्टी किट उठाया और बाइक पर उसे डालना शुरू कर दिया। करीब 2 मिनट बाद आप भी बुझ गई।

Latest Videos

विशेषज्ञों की मानें तो यह हादसा बाइक की वायरिंग में हुई सेफ्टी के चलते हुआ है। क्योंकि आजकल बाइकों में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ वायरिंग भी ज्यादा की जा रही है। ऐसे में इस हादसे में भी यही माना जा रहा है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं जहां यह हादसा हुआ वह घनी आबादी क्षेत्र है। यदि यहां कोई बड़ा हादसा होता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी।

देखें वीडियो 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi