जोधपुर से आई बड़ी खबरः सात थाना क्षेत्र में अब रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार, नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा

जोधपुर में 2 व 3 मई को जो हिंसा हुई थी कर्फ्यू के कारण महौल अब दिन पर दिन शांत होता जा रहा है। इसलिए पुलिस प्रशासन भी कर्फ्यू में ढील बढ़ाते जा रहे है। 10 में से 7 थाना क्षेत्रों में अब ढील रात 9 बजे तक रहेगी।


जोधपुर. शहर में 3 मई को ईद की नमाज के बाद शहर में हुई हिंसा के चलते 10 थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू और उसके बाद तेजी से सामान्य होते हालातों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार से शहर के साथ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कर दिया है । यानी कि रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
डीसीपी ने ऑर्डर जारी किया

जोधपुर डीसीपी हेडक्वार्टर राजकुमार चौधरी ने आदेश जारी कर बताया कि  सदर बाजार, सदर कोतवाली, खांडा फलसा, नागोरी गेट, सरदारपुरा, सूरसागर  व प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में अगले आदेशों तक रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। जबकि दो दिन पहले शहर के देव नगर उदय मंदिर और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया था। 
इधर 2 मई की रात व 3 मई को हुई घटनाओं को लेकर दर्ज मामलों में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। हालांकि गिरफ्तारी से पहले पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूत जमा कर रही है जिससे कि बाद में किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो।
 इस बीच राज्य सरकार द्वारा दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी लगातार शहर में बनी हुई है। इसके मुखिया एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ लगातार घटनाओं को लेकर तथ्य जुटा रहे है।

Latest Videos

ये था मामला

2 व 3 मई को जोधपुर में ईद के समय झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों में पथराव हो गया था जिसके बाद माहौल शांत करने के लिए 10 थाना क्षेत्रोंं में पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया था। 

इसे भी पढ़े- जोधपुर हिंसाः दो घंटे की ढील में लोग खरीददारी के निकले, कर्फ्यू को लेकर बोली ये बड़ी बात

जयपुर में मर्डर का सनसनीखेज खुलासाः प्रेमिका से बात करने वाले दोस्त को टुकड़ों में काटा, सबको इकट्ठा कर जलाया

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar