
जोधपुर. शहर में 3 मई को ईद की नमाज के बाद शहर में हुई हिंसा के चलते 10 थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू और उसके बाद तेजी से सामान्य होते हालातों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार से शहर के साथ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कर दिया है । यानी कि रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
डीसीपी ने ऑर्डर जारी किया
जोधपुर डीसीपी हेडक्वार्टर राजकुमार चौधरी ने आदेश जारी कर बताया कि सदर बाजार, सदर कोतवाली, खांडा फलसा, नागोरी गेट, सरदारपुरा, सूरसागर व प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में अगले आदेशों तक रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। जबकि दो दिन पहले शहर के देव नगर उदय मंदिर और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया था।
इधर 2 मई की रात व 3 मई को हुई घटनाओं को लेकर दर्ज मामलों में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। हालांकि गिरफ्तारी से पहले पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूत जमा कर रही है जिससे कि बाद में किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो।
इस बीच राज्य सरकार द्वारा दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी लगातार शहर में बनी हुई है। इसके मुखिया एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ लगातार घटनाओं को लेकर तथ्य जुटा रहे है।
ये था मामला
2 व 3 मई को जोधपुर में ईद के समय झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों में पथराव हो गया था जिसके बाद माहौल शांत करने के लिए 10 थाना क्षेत्रोंं में पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया था।
इसे भी पढ़े- जोधपुर हिंसाः दो घंटे की ढील में लोग खरीददारी के निकले, कर्फ्यू को लेकर बोली ये बड़ी बात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।