
जोधपुर. (राजस्थान). रविवार को जोधपुर की होटल के 7वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने का प्रयास करने वाली मॉडल गुनगुन उपाध्याय के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह पूरा केस हनीट्रैप से जुड़ा हुआ है। क्योंकि एक गैंग गुनगुन के जरिए राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को सेक्स स्कैंडल के जाल में फंसाना चाहती थी। जिसके लिए यह लोग गुनगुन को मोहरा बनाना चाहते थे, जिसे मंत्री के पास भेजने की साजिश रची गई थी। इतना ही नहीं उसका एक नहाते का वीडियो भी बना लिया था। बस इसी बात से परेशान होकर उसने होटल से छलांग लगा दी।
गुनगुन को रिपोर्टर बनाकर मंत्री के पास भेजने की थी साजिश
जोधपुर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की और इस हनीट्रैप गैंग की उदयपुर की ब्यूटीशियन दीपाली (30) और अक्षत शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। यही शातिर लोग मॉडल गुनगुन उपाध्याय को ब्लैकमेल कर रहे थे। इतना ही नहीं गुनगुन को रिपोर्टर बनाकर मंत्री के पास भेजने की साजिश रची गई थी। इसी मकसद से ब्लैकमेलर गुनगुन को भीलवाड़ा लेकर गए थे। लेकिन गुनगुन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह भीलवाड़ा से आ गई, लेकिन वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। वह इतना दुखी हो गई कि आखिर में उसने जोधपुर पहुंचते ही होटल लॉर्ड इन की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
शूट करवाने के लिए उदयपुर बुलाया और 15 दिन तक रोका
बता दें कि आरोपी दीपाली इतनी शातिर थी कि पहले उसने गुनगुन को विश्वास में लिया। मॉडलिंग के वक्त दीपाली ही उसका मेकअप करती थी। धीरे-धीरे उसने उससे दोस्ती की और फिर साड़ी और ज्वेलरी का शूट करवाने के लिए उदयपुर बुलाया। जहां पर वह 15 दिन तक उदयपुर में रुकी हुई थी। इतना ही नहीं गुनगुन का दिल जीतने के लिए उसे इसका अच्छा पैमेंट भी दिलवाया। बताया जाता है कि इसी बीच उसने गुनगुन का नहाते वक्त एक वीडियो भी बना लिया। जिससे वह उसे ब्लैकमेल कर सकें। यहीं से मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई।
मंत्री को इसलिए ब्लैकमेल करना चाहती थी ब्यूटीशियन दीपाली
इस मामले में जानकारी देते हुए जोधपुर के DCP भुवन भूषण यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले दीपाली और अक्षत दो अन्य लड़कियों के साथ भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने अपना कुछ काम कराने के लिए मंत्री से मुलाकात की। लेकिन मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया था कि यह मामला उनसे जुड़ा नहीं है, इसिलए वह इसमें उनकी कोई मदद नहीं कर पाएंगे। बस इसी के चलते उन्होंने मंत्री को फंसाने के लिए प्लान बनाया। ताकि वह उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर अपने काम करवा सकें।
2016 में हनीट्रैप केस में जेल जा चुका है आरोपी
बता दें कि दीपाली और अक्षत पहले ही हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। 2016 में जयपुर में एक हाईप्रोफाइल हनीट्रैप का मामला सामने आया था। जिसमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे कांड में अक्षत मास्टरमाइंड था, उसे जेल भी भेजा गया था। वह दीपाली के साथ मिलकर गैंग चलाता था। आरोपी के खिलाफ 2016 और 2019 में हनीट्रैप के मामले दर्ज हो चुके हैं।
आईसीयू में चल रहा गुनगुन का इलाज
होटल लॉर्ड्स की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने के बाद से मॉडल गुनगुन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। गुगगुन समय रहते भीलवाड़ा से निकल गई और आरोपियों का सारा प्लान चौपट कर दिया। लेकिन ऐसा कदम उठाने से उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस लगातार इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।