जोधपुर के बाद राजस्थान के करौली का भी जानें हाल: एक महीने पहले हुआ था दंगा, अब ईद पर आई यहां से बड़ी खबर

राजस्थान में माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है कही कोई दंगा होता है तो कहीं कोई विवाद ईद से पहले भी इसी तरह क्या प्रयास हुआ जोधपुर जानिए क्या है मामला
 

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए हालात सही नहीं है। लगभग हर महीने कोई न कोई बड़ा विवाद होता है जो सीधा दिल्ली तक जा पहुंचता है। बीती रात जोधपुर में जो बवाल हुआ वह अब पुलिस के काबू में है। लेकिन आज से ठीक एक महीने पहले करौली जिले में भी बड़ा बवाल हुआ था। नवरात्रि स्थापना और हिंदी नववर्ष की रैली पर छतों से उपद्रवियों ने पथराव कर माहौल खराब कर दिया था। उसके बाद जो बवाल हुआ वह अभी तक भी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। अभी भी कुछ उपद्रवी फरार चल रहे हैं। 

जाने क्या था करौली का मामला 
करौली में बाइक रैली के दौरान दो अप्रेल को कुछ असामाजिक तत्वों  द्वारा पथराव किया गया था। पथराव में कई लोग घायल हुए थे। जांच में सामने आया की पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध थी। कई लोगों पर चाकू भी मारे गए थे। देखते ही देखते दंगा  ऐसा भड़का की आसपास के कई जिलों की पुलिस करौली में लगानी पड़ गई थी। सात से आठ दिन तक इंटरनेट बंद कर दिया गया था और फिर कर्फ्यू लगाया गया था । दो घंटे की ढील से शुरुआत की गई थी और फिर कई दिनों बाद पूरी तरह से बाजार खोले गए थे। पुलिस वाले भी दंगे में घायल हुए थे। इसके बाद कई लोग उस जगह को छोड़कर जाने लगे थे। इस घटना के बाद सीएम ने कई सख्त एक्शन लिए थे। करौली का ये मामला  दिल्ली तक पहुंचा था। 

Latest Videos

करौली में पसरा सन्नाटा
करौली की जिन गलियों में दो तारीख को बवाल हुआ था इस घटना  के बाद आज सवेरे से वहां शांति और सन्नाटा पसरा है। शहर भर में कई जगहों पर नमाज अता की गई है।वहीं कई ऐसी भी तस्वीर सामने आई है जो भारत की अनेकता में एकता की मिशाल को सुदृढ़ कर रही है करौली में कई जगहों पर हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर त्यौहार मना रहे हैं। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में प्रशासन ने  पूरे शहर में भारी पुलिस बल का बंदोबस्त किया है। धार्मिक स्थलों के बाहर भी पुलिस तैनात की गई  है। वहीं शांति बनाए रखने के लिए  धर्म गुरुओं की भी मदद ली जा रही है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद अब आंधी-तूफान की चेतावनी, कई जिलों में मूसलाधार बारिश, पढ़िए मौसम की रिपोर्ट

जोधपुर हिंसाः पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कमिश्नर का अल्टीमेटम-'ध्यान रहे कानून से बड़ा कोई नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम