
जोधपुर. कर्फ्यू के चौथे दिन शहर के 10 थाना क्षेत्रों में आज 2 घंटे की ढील दी गई इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और जरूरत की चीजों की खरीदारी की खास तौर से सब्जी किराना की दुकानों पर भीड़ उमड़ी इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया बड़े अधिकारी भी गश्त करते हुए नजर आए । शहर के प्रमुख जालोरी गेट पर जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
शहर के लोगों ने कही ये बातें
भीतरी शहर के लोगों का कहना था कि हमारा शहर तो शुरु से ही शांति प्रिय शहर रहा है, पहली बार ऐसा कुछ हुआ लेकिन अब अमन चैन वापस आ चुका है । उम्मीद करते है की वह अब नही टूटेगा। दुकान पर समान लेने आए युवक ने बताया की कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट जॉब के लिए जाना बहुत ज्यादा परेशानी भरा है। कम्पनी का प्रेशर भी है।
एक बुजुर्ग महिला ने बताया की मैं बहुत परेशान हूं घर में बिजली नहीं है 3 दिन से काम पर नहीं जाने से राशन और रुपए भी खत्म हो चुके हैं जल्द से जल्द ये कर्फ्यू खत्म हो जाए तो हम अपना जीवन आसानी से जी सकें। सुनारों का बस में किराना स्टोर चलाने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आश्वस्त किया कि आप दुकान खोलिए तो हमने दुकान खोली है। हालांकि इस मोहल्ले में अपेक्षाकृत सबसे कम भीड़ बाहर निकली।
कलेक्टर ने शांति बने रहने पर ढील बढ़ाने को कहा
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा की लोगो की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ढील दी है। शांति बनी रहेगी तो क्रम जारी रहेगा। गौरतलब है कि 2 तारीख की रात को जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते अगले दिन नमाज के बाद भड़की भीड़ ने भीतरी शहर में कई जगह पर हिंसा कर दी जिसके बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया। शुक्रवार को इसमें 2 घंटे की छूट दी गई ह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।