जोधपुर में कर्फ्यू अपडेटः अब रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा असर

धीरे धीरे कर्फ्यू का क्षेत्र कम किया जा रहा है, और छूट का दायरा बढ़ाया जा रहा है। सूरसागर से कर्फ्यू हटाया, सरदारपुरा बी व सी रोड भी आज से कर्फ्यू मुक्त

जोधपुर.शहर में 3 मई को ईद की नमाज के बाद हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद लगाए गए कर्फ्यू का दायरा अब धीरे-धीरे काम किया जा रहा है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है उसमें छूट का समय भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक सूरसागर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है। जबकि सरदारपुरा के व्यवसायिक क्षेत्र बी एवं सी रोड से भी कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है।  इसके अतिरिक्त सरदारपुरा थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा ।

अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू 
डीसीपी हेड क्वार्टर राजकुमार चौधरी की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार अब कर्फ्यू  रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा । इस दौरान सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रताप नगर  सदर के संपूर्ण थाना क्षेत्र में रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा। जबकि सरदारपुरा थाना क्षेत्र के आंशिक भागों में यह आदेश लागू होगा। सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कर्फ्यू में पूरी तरह से छूट रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 3 मई की हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाने के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में उपद्रवियों के गिरफ्तारी की जो क्रम चालू हुआ था वह अभी भी जारी है पुलिस घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।

Latest Videos

दो थाना क्षेत्रों में पूरी तरह कर्फ्यू मुक्त कुछ में आंशिक रुप में
शहर में हुई घटना के बाद 10 थाना क्षेत्रों में माहौल की शांति के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद जैसे जैसे मामला शांत होता गया पुलिस ने कर्फ्यू में ढील बढाती गई। पहले दो घंटे की फिर चार घंटे फिर इसे शाम 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया। कुछ दिन पहले ही इसे रात 9 बजे तक ढील दी गई, और दो थाना क्षेत्रों पूरी तरह से कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया था। बाकी जहां नाईट कर्फ्यू जारी है वहां अब ढील की सीमा को रात 10 बजे तक बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़े- 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh