जोधपुर हिंसा में अब तकः 5 दिन बाद कर्फ्यू क्षेत्र में चार घंटे की ढील, 25 आरोपी गिरफ्तार, जानिए ताजा अपडेट

जोधपुर हिंसा में अब सोशल मीडिया पर फेक जानकारी देकर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है जिसके तीन मामले दर्ज है चुके है। उपद्रव फैलाने के आरोप में कुल 25 गिरफ्तार हो चुके है।जोधपुर में शनिवार को चार घंटे की ढील में भी शांति रही।

जोधपुर. दो व तीन मई को सरदारपुरा थाना क्षेत्र के जालोरी गेट पर हिंसा करने के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक उपद्रव करने वाले 25 आरोपियों की  गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमीश्नर नवज्योति गोगई ने बताया कि अब तक कुल 26 एफआईआर पुलिस व आम लोगों के द्वारा दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब  फेक जानकारी सोशल मीडिया पर डालने को लेकर भी सरदारपुरा व उदयंमंदिर थाने मे तीन मामले दर्ज हुए है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 150 से ज्यादा को जमानत भी मिल गई है।
 इधर गुरुवार देर रात को नागौरी गेट थाना क्षेत्र में भी पत्थर फेंके गए जिसको लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोगई ने कहा कि हर मामले में छानबीन व सबूत देखने के बाद ही गिरफ्तारी व कार्रवाई की जा रही है। जालोरी गेट में शनिवार को पुलिस ने कर्फ्यू क्षेत्र में सुबह आठ से 12 बजे तक चार घंटे की ढील दी। इस दौरान सभी जगह पर शांति रही। लोग अपने डेली यूज की वस्तुएं खरीदने बड़ी संख्या में बाहर निकले। जोधपुर में फिलहाल रविवार रात 12 बजे तक के लिए कफ्यू जारी रहेगा। 

फेक न्यूज व जानकारी के तीन मामले दर्ज
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की साइबर सैल के एसआई संजय मीना की ओर से वर्तमान माहौल में सोशल मीडिया पर फेक सूचनाएं अपलोड करने के संबंध में शुक्रवार को पुलिस स्टेशन उदयमंदिर में दो मामले दर्ज कराए। इनमें ट्वीटर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत सूचना अपलोड की गई थी। इसके अलावा किले की घाटी​ स्थित आचार्यों का बास में पथराव की झूठी सूचना देने वाले अमित वाल्मिकी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सरदापुरा थाने में पुलिस जवान के चोटिल होने के बावजूद उसे झूठा बताकर जानकारी प्रकाशित करने पर एक न्यूज पेपर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Latest Videos

क्या है मामला

दो से तीन मई के दिन ईद के समय झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांति करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया था। साथ ही माहौल को सुधारने के लिए जनता से अपील की थी वे सोशल मीडिया में फेक जानकारी देने वालों के बारे में पुलिस को बताए। जिसके तहत ही कार्यवाही करते हुए पुलिस ऐसे फेक न्यूज फैलाने वालों को पकड़ रही है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh