स्वतंत्रता दिवस पर दर्दनाक घटना: मौत के मुंह में समा गए 4 भाई-बहन और जीजा, मंजर देख कांप गया कलेजा

पूरे देश में जहां रविवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहरा कर आजादी जश्न मनाया जा रहा था। वहीं राजस्थान के अलवर से एक दुखद घटना घटी। जिसमें एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों की गंभीर रुप से घायल हो गए। 

अलवर (राजस्थान). पूरे देश में जहां रविवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहरा कर आजादी जश्न मनाया जा रहा था। वहीं राजस्थान के अलवर कार और ट्रक का भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें चार भाई-बहन और जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। 

गोवर्धन की परिक्रमा कर लौट रहे थे सभी
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा अलवर शहर के पास जमापुर गांव में हुआ है। जहां हादसे में मरने वाले चार भाई-बहन और जीजा गोवर्धन से गिरिराजजी की परिक्रमा कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आमने-सामने ट्रॉले और कार की भीषण टक्कर हो गई और 5 लोगों की मौत हो गई। 

Latest Videos

मरने वालों में एक 10 साल का मासूम भी था
बता दें कि मरने वालों में सीकर के सुरेंद्र सिंह, साले वीरेंद्र सिंह (26), बहन पूनम (28) भाई अंकित (10) और बहन शिवानी (18) की भी मौत हो गई है। जबकि घायलों में वीरेंद्र का 10 साल का भांजा पूरव और उनकी पत्नी जूली व भाई की पत्नी रश्मि शामिल हैं।

बड़ा भयानक था हादसे का वो मंजर
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर होते ही कार के पूरे तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार लोग खून से लथपथ थे। जो लोग जिंदा बचे थे वह चीख भी नहीं पा रहे थे। सभी बेसुध अवस्था में थे, कार से निकल खून सड़क पर बह रहा था। शवों को बाहर निकलने में गैस कटर से बॉडी काटना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi