विधायक पिता के खिलाफ बेटे ने लिखवाई FIR, कहा-उनसे मुझे जान को खतरा..कुछ भी होगा तो वही जिम्मेदार

भरतपुर के पूर्व राजपरिवार की पिता-पुत्र की आपसी घर की लड़ाई अब खुलकर पुलिस तक जा पहुंची है। पूर्व महाराजा  और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ उनके ही बेटे अनिरुद्ध सिंह ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2021 1:50 PM IST / Updated: Aug 19 2021, 07:24 PM IST

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर के पूर्व राजपरिवार की पिता-पुत्र की आपसी घर की लड़ाई अब खुलकर पुलिस तक जा पहुंची है। पूर्व महाराजा  और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ उनके ही बेटे अनिरुद्ध सिंह ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही पिता से अपनी जान का खतरा बताया है।

पिता को अपनी जान का बताया खतरा
दरअसल, गुरुवार को अनिरुद्ध सिंह भरतपुर पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा और डीजी जेल मालिनी अग्रवाल के पास पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने अपने पिता विश्वेंद्र सिंह आरोप लगाकर परिवाद पेश करते हुए उनकी कोर टीम से अपनी जान को  खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पिता के खिलाफ शिकायत में लिखीं ये बातें
अनिरुद्ध सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझे और मेरे साथियों को लगातार विधायक विश्वेन्द्र सिंह की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। आने वाले समम में मेरे साथ और टीम को खतरा हो सकता है। कोई भी शारीरिक क्षति हो सकती है। इसलिए आप से निवेदन है कि इसको संज्ञान में लीजिए और कार्यवाही करें।

जानिए क्या है पूरा मामला
विधायक पिता और उनके बेटे के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। शुरुआता पैतृक संपत्ति को लेकर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत भी बंद है। वहीं राजनीति में भी वह एक दूसरे के विरोध में रहते हैं। पिता विश्वेन्द्र सिंह जहां सीएम गहलोत के सपोर्टर हैं और पिछले साल तक कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। तो अनिरुद्ध सिंह सचिन पायलट गुट के हैं, इसके लेकर वह कई बार ट्‌वीट भी किए हैं।

Share this article
click me!