बुजुर्ग दादी ने अपनी 3 साल की मासूम पोती को दी खौफनाक मौत, बदला लेने के लिए बनी इतनी क्रूर

चौंका देने वाली यह वारदात बारां के सदर थाना क्षेत्र के बोरीना गांव की है। जहां एक बुजुर्ग महिला ने पड़ोसी को फंसाने के लिए लिए ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली। उसने अपनी ही मासूम पोती को जमीन में पटक-पकटकर मार डाला। 

बारां (राजस्थान). कहते हैं दादा दादी अपने नाती-पोती से ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन राजस्थान के बारां में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसे जान हर कोई हैरत में पड़ जाएगा। जहां एक दादी ने पड़ोसी से बदला लेने और उसे फंसाने के लिए अपनी 3 साल की मासूम पोती को दर्दनाक मौत देकर मार डाला।

दादी ने रच दी खौफनाक साजिश 
दरअसल, चौंका देने वाली यह वारदात बारां के सदर थाना क्षेत्र के बोरीना गांव की है। जहां एक बुजुर्ग महिला ने पड़ोसी को फंसाने के लिए लिए ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली। उसने अपनी ही मासूम पोती को जमीन में पटक-पकटकर मार डाला। हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Videos

एसपी ने बताई क्राइम की पूरी कहानी
मामले की जांच कर रहे बारां  एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 30 मई की रात बोरीना गांव में दो पक्षों में पानी भरने और रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई थी कि उनमें मारपीट तक हो गई। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हुई थीं। दसरे पक्ष के लोग अमरलाल मोग्या के भाई धनराज और उसके पिता लटूरलाल को चोट लगी थीं। वहीं रामेश्वर नाम का युवक जब अपनी बेटी के सिर में चोट लगने की शिकायत दर्ज करवाने थाने गया तो अमरलाल ने देख लेने की धमकी दी और कहा इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।

दादी ने ऐसे अपनी पोती को मार डाला
इसके बाद अमरलाल की मां कनकबाई ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपनी ही पोती को जान से मारने की साशिज  रच दी। रात के अंधेरे में 3 साल की बेटी को पीट-पीट कर मार दिया और पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवा दी की  उनकी बेटी को उन लोगों ने मार डाला।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts