जवान बेटा बना जल्लाद: 70 साल की मां पर ट्रैक्टर चढ़ाकर दी मौत, वो उठ भी नहीं पाई और निकल गए प्राण

दर्दनाक वारदात बारां जिले के भटवाड़ा गांव से सामने आई है, जहां शराब के नशे में बृजमोहन नाम के बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां भूली बाई की आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी। आरोपी गुस्से में आया और ट्रैक्टर स्टार्ट करके लाया और मां के ऊपर चढ़ा दिया।

बारां. राजस्थान से एक कलयुगी बेटे की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक जवान बेटा इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी 70 साल की मां को रोंगटे खड़े हो जाने वाली मौत देकर मार डाला। पिता ने आरोपी बेटे की थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई।

मां उठ भी नहीं पाईं और निकल गए प्राण
दरअसल, दर्दनाक वारदात बारां जिले के भटवाड़ा गांव से सामने आई है, जहां शराब के नशे में बृजमोहन नाम के बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां भूली बाई की आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी। आरोपी गुस्से में आया और ट्रैक्टर स्टार्ट करके लाया और मां के ऊपर चढ़ा दिया। मृतका इस कदर चपेट में आ गई कि वह उठ भी नहीं पाई और प्राण निकल गए।

Latest Videos

जरा सी बात पर हैवान बन गया बेटा
बताया जा रहा है कि आरोपी 1 जुलाई की रात शराब के नशे में बाहर से आया हुआ था। इसी दौरान बाहर कच्चे चबूतरे पर पिता छीतर लाल 72 और मां आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर एक अमृतलाल नाम का शख्स भी बैठा हुआ था। आरोपी गुस्से में आया और युवक से कहने लगा कि तू यहां पर क्यों बैठा है और गाली देने लगा। जब पिता ने समझाया तो उनके साथ भी बदतमीजी पर उतर आया। इसके बाद वह अंदर से ट्रैक्टर लेकर आया और युवक पर चढ़ाने लगा, इसी दौरान सामने मां थीं, वह नशे की हालत में यह भी भूल गया कि सामने कौन खड़ा और ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग