
बारां. राजस्थान से एक कलयुगी बेटे की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक जवान बेटा इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी 70 साल की मां को रोंगटे खड़े हो जाने वाली मौत देकर मार डाला। पिता ने आरोपी बेटे की थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई।
मां उठ भी नहीं पाईं और निकल गए प्राण
दरअसल, दर्दनाक वारदात बारां जिले के भटवाड़ा गांव से सामने आई है, जहां शराब के नशे में बृजमोहन नाम के बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां भूली बाई की आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी। आरोपी गुस्से में आया और ट्रैक्टर स्टार्ट करके लाया और मां के ऊपर चढ़ा दिया। मृतका इस कदर चपेट में आ गई कि वह उठ भी नहीं पाई और प्राण निकल गए।
जरा सी बात पर हैवान बन गया बेटा
बताया जा रहा है कि आरोपी 1 जुलाई की रात शराब के नशे में बाहर से आया हुआ था। इसी दौरान बाहर कच्चे चबूतरे पर पिता छीतर लाल 72 और मां आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर एक अमृतलाल नाम का शख्स भी बैठा हुआ था। आरोपी गुस्से में आया और युवक से कहने लगा कि तू यहां पर क्यों बैठा है और गाली देने लगा। जब पिता ने समझाया तो उनके साथ भी बदतमीजी पर उतर आया। इसके बाद वह अंदर से ट्रैक्टर लेकर आया और युवक पर चढ़ाने लगा, इसी दौरान सामने मां थीं, वह नशे की हालत में यह भी भूल गया कि सामने कौन खड़ा और ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।