Omicron के खतरे की बीच शर्मनाक तस्वीर: वैक्सीनेशन टीम को महिलाओं की धमकी, हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं...

हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान के जालोर जिले में देखने को मिला। जहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची हुई थी। जैसे ही टीम को गांव की महिलाओं ने देखा तो वह  घर छोड़कर भाग गईं। कुछ महिलाएं मेडिकल टीम को धमकाने लगी तो कुछ रोने तक लगीं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 7:28 AM IST

जयपुर (राजस्थान). कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने पूरे देश में हाहाकार मचाया हुआ है। इसी बीच तीसरी लहर को रोकने और लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination) और तेज कर दिया है। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिनका वैक्सीन को लेकर डर खत्म नहीं हो पा रहा है। वह टीका लगवाने से दूर भाग रहे हैं। राजस्थान के जालोर जिले से ऐसी ही मामला सामने आया है, जहां क्सीनेशन टीम को देखकर महिलाएं घर छोड़कर भाग गईं। इतना ही नहीं कुछ ने तो धमकी देते हुए कहा-अगर हमें हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं।

कई तो घर छोड़कर ही भाग गईं...
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला जालोर जिले के सांचौर के माखुपुरा देखने को मिला। जहां सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची हुई थी। जैसे ही टीम को गांव की महिलाओं ने देखा तो वह  घर छोड़कर भाग गईं। कुछ महिलाएं मेडिकल टीम को धमकाने लगी। करीब 1 घंटे तक महिलाओं को समझाया, लेकिन महिलाएं टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हुई। 

मेडिकल टीम को देखकर रोने लगीं महिलाएं...
बता दें कि माखुपुरा में अधिकतर घुमंतू परिवार के लोग रहते हैं। यह लोग आसपास के गांव में घूम-घूमकर अपना व्यापार करते हैं। कई गांव में जाकर वह रोजाना सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं। ऐसे में डॉ. मनोज कुमार विश्नोई के नेतृत्व में मेडिकल टीम इन ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने लिए पहुंची हुई थी। जिन्हें देखकर कुछ महिलाएं तो रोने लगीं तो कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बहस तक करने लगीं। 

टीम ने हाथ जोड़े, मिन्नतें की..लेकिन वह नहीं मानीं...
मेडिकल टीम इस दौरान एक घर में पहुंची जहां उस परिवार के सदस्यों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी थी। जहां महिला अपने घर के बाहर बैठकर काम कर रही थी। लेकिन टीम को देखते ही वह अंदर चली गई।  नर्सिंगकर्मी ने हाथ जोड़ते हुए बोला, अम्मा जी कोरोना का खतरा फिर से बढ़ रहा है, आप वैक्सीन लगवा लीजिए, तीसरी लगर बहुत की डरावनी होने वाली है। लेकिन महिला नर्सिंगकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे हाथ लगाया तो मैं छोड़ूंगी नहीं। मेडिकल टीम नेकाफी देर तक समझाया, लेकिन उसने टीका नहीं लगवाया। आखिर में टीम को  बैरंग लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें-Omicron को हराने वाली शानदार तस्वीर: चरवाहे को पेड़ पर चढ़कर लगाई कोरोना वैक्सीन, इस वजह से नीचे नहीं उतरा

 

Omicron Update : यूपी, एमपी के बाद हरियाणा ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू... गुजरात के भी 8 शहरों में सख्ती

यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

Share this article
click me!