
पाली (राजस्थान). शादी की पहली एनिवर्सरी का हर कपल को बेसब्री से इंतराज रहता है। वह इसे यादगार बनाने के लिए कई प्लानिंग करते हैं। लेकिन अगर किसी दंपत्ति की इसी दिन मौत हो जाए तो सोचिए क्या होगा। राजस्थान के पाली जिले से ऐसी ही एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी की पहली सालगिरह पर पति-पत्नी और साला जश्न मानकर हंसते-खेलते, गाते हुए लौट रहे थे। तभी बीच में ऐसा भयानक हादसा हुआ कि तीनों को मौत आकर खींच कर ले गई। आलम यह था कि नए पकड़े पहने तीनों के कपड़े पलभर में खून से लथपथ हो चुके थे और उनकी सांसे थम चुकी थीं।
एक पल में मौत तीनों को यूं खींचकर ले गई
दरअसल, पाली के रहने वाले वीरमाराम घांची (25) अपनी पत्नी मीना और साले डॉ. हेमराज उर्फ बबूल भाटी (23) के साथ रविवार रात एक ढाबे से मैरिज एनिवर्सरी मनाकर स्कूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान मुंबई के भिवंडी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि युवती की हॉस्पिटल में इलाज के दम तोड़ दिया।
खून से लथपथ सड़क पर तड़पते रहे, कोई बचाने वाला नहीं था...
बता दें कि यह दर्दनाक हादसा देर रात हुआ था। टक्कर के बाद खून से लथपथ पति-पत्नी और साले काफी देर तक सड़क पर ही तड़पते रहे। अंधेरा होने कारण किसी की नजर उनपर नहीं पड़ी। फिर सोमवार तड़के करीब 3 बजे एक बारातियों की बस ने हादसा देखा। वह नीचे उतरे तो वह हैरान रह गए। क्योंकि वीरमाराम और हेमराज मर चुके थे। जबकि मीना की सांसे चल रही थीं। किसी तरह उन्होंने महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाए और पुलिस को कॉल किया, लेकिन इलाज के वक्त मुंबई के अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई।
जीजा-जीजी को सालगिरह की बधाई देने आया था साला
मृतक वीरमाराम और मीना की शादी 26 दिसम्बर 2020 को पाली में हुई थी। पति मुंबई के थाणे के मुंब्रा इलाके में गोदावरी बिल्डिंग में फ्लैट में रहता था। वह मुंबई में ही मेडिकल स्टोर चलता था। रविवार को उनकी शादी की पहली सालगिरह थी। इसलिए मीना का भाई हेमराज भाटी भी जीजा-जीजी को बधाई देने के लिए पाली से मुंबई आया था। उसे नहीं पता था कि वह बधाई देने नहीं अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे गिनने जा रहा है। तीनों रात को स्कूटी से भिवंडी हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। खान खाकर वह घर लौट रहे थे, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।