राजस्थान के मंत्री का फरमान: वैक्सीन नहीं तो सरकार की योजना का लाभ भी नहीं, दोनों डोज पर मिलेगा फायदा

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हम तैयारी कर रहे हैं कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हों सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

जयपुर (राजस्थान). दूसरी लहर में कहर बरपा चुका कोरोना फिर डराने लगा है। नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देशभर में बहुत तेजी से संक्रमण फैला रहा है। जिसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर रखा है। साथ ही कई कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच तीसरी लहर को रोकने और लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया है। इसी को देखते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हम तैयारी कर रहे हैं कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हों सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

वैक्सीन नहीं तो सरकार की योजना का लाभ नहीं
स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा कहा कि ओमिक्रॉन बहुत की खतरनाक है, इसकी फैलने की स्पीड पहले आए वैरियंट से कहीं ज्यादा है। इसलिए हम सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि राजस्थान सरकार ने जनता के लिए 31 दिसंबर तक कुछ छूट दे रखी है। लेकिन वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। इसलिए सख्ती से वैक्सीन लग रही है। जो लोग टीकाकरण नहीं करवाएंगे वह सरकार की सभी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।

Latest Videos

राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइऩ
बता दें कि एक दिन पहले ही बुधवार को  राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।  इसमें न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। हर तरह के समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। नई गाइडलाइन के अनुसार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स , थिएटर रात 10.30 बजे तक ही खुलेंगे। सिनेमा, ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी स्थलों पर क्षमता से 50 फीसदी ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट में रात 10 बजे के बाद बैठकर नहीं खा सकेंगे। हालांकि 24 घंटे होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन होगा।

नए साल के लिए रहेगी ये छूट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की लाइव ओपन बैठक में नई गृह विभाग की नई कोविड गाइडलाइन को मंजूरी दी गई।  इसमें न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। 31 दिसंबर को रात में कर्फ्यू टाइम को 11 बजे की बजाय 1 बजे करके सेलिब्रेशन करने वालों को सरकार ने छूट दी है। हालांकि एक बजे के बाद सेलिब्रेशन करते हुए कोई पाया गया तो कार्रवाई होगी। यानी होटल और रेस्टोरेंट को एक बजे के बाद खोलने की अनुमति नहीं है। 

यह भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई के बाद अब राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, शादी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक ये होगी शर्त

यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'