राजस्थान में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, हादसा इतना भयानक कि सड़क पर चिपके लाश के टुकड़े

Published : May 07, 2022, 02:35 PM ISTUpdated : May 07, 2022, 02:48 PM IST
राजस्थान में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, हादसा इतना भयानक कि सड़क पर चिपके लाश के टुकड़े

सार

राजस्थान से दो दिल दहला देने वाले हादसों की खबरें सामने आई है। जहां देर रात दो भीषण सड़क हादसे हुए।

उदयपुर/बाड़मेर. राजस्थान में देर रात दो जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए। हादसों के बार सड़क से शव उठाने में पुलिसवालों की सासें फूल गई। जैसे तैसे शव बटोरे गए और उसके बाद उनको मुर्दाघर में रखवाया गया। हादसे के बाद सड़कें कई मीटर तक खून से लाल हो गई और सड़क पर शवों के चिथड़े बिखर गए। देर रात उदयपुर और बाडमेर जिले मंे ये सडक हादसे हुए हैं। 

घर लौट रहे थे तीन दोस्त, लेकिन दो के शव सड़क पर चिपक गए 
बाडमेर पुलिस ने बताया कि बाडमेर शहर के महाबार चौराहे के नजदीक देर रात दुर्घटना कारित हुई। देर रात करीब साढ़े बारह बजे चौहटन चौराहे से करीब सौ मीटर की दूरी एक होटल के पास हादसा हुआ। एक बाइक पर तीन दोस्त सवार थे। बाइक पर सवार मनोज, विक्रम और मुकेश नागौर हाइवे के चौराहे के क्रॉस कर निकले ही थे। महाबार चौराहे के नजदीक होटल के बाहर एक डंपर ने तीनों को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों प्लास्टर करने का काम करते थे। देर रात काम पर से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि दो के सिर पर से डंपर के दो टायर निकल गए थे। 

 कार वाले ने पहले बाइक को चपेट में लिया, बाद में पैदल को रौंद दिया
वहीं उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में गोगुंदा उदयपुर हाइवे के नजदीक बीती रात एक अन्य हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि झामेश्वर महादेव मंदिर से होकर कार गुजर रही थी। इस दौरान कार बेकाबू हो गई। कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक चालक उछलकर कई फीट दूर जाकर गिरा। मौके पर ही उसक मौत हो गई। उसके बाद भी चालक कार को नहीं रोक सका और पास से पैदल गुजर रहे युवक को चपेट में ले लिया। दोनो के शव मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। कार सवारों के भी मामूली चोटें आई हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची