राजस्थान में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, हादसा इतना भयानक कि सड़क पर चिपके लाश के टुकड़े

राजस्थान से दो दिल दहला देने वाले हादसों की खबरें सामने आई है। जहां देर रात दो भीषण सड़क हादसे हुए।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2022 9:05 AM IST / Updated: May 07 2022, 02:48 PM IST

उदयपुर/बाड़मेर. राजस्थान में देर रात दो जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए। हादसों के बार सड़क से शव उठाने में पुलिसवालों की सासें फूल गई। जैसे तैसे शव बटोरे गए और उसके बाद उनको मुर्दाघर में रखवाया गया। हादसे के बाद सड़कें कई मीटर तक खून से लाल हो गई और सड़क पर शवों के चिथड़े बिखर गए। देर रात उदयपुर और बाडमेर जिले मंे ये सडक हादसे हुए हैं। 

घर लौट रहे थे तीन दोस्त, लेकिन दो के शव सड़क पर चिपक गए 
बाडमेर पुलिस ने बताया कि बाडमेर शहर के महाबार चौराहे के नजदीक देर रात दुर्घटना कारित हुई। देर रात करीब साढ़े बारह बजे चौहटन चौराहे से करीब सौ मीटर की दूरी एक होटल के पास हादसा हुआ। एक बाइक पर तीन दोस्त सवार थे। बाइक पर सवार मनोज, विक्रम और मुकेश नागौर हाइवे के चौराहे के क्रॉस कर निकले ही थे। महाबार चौराहे के नजदीक होटल के बाहर एक डंपर ने तीनों को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों प्लास्टर करने का काम करते थे। देर रात काम पर से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि दो के सिर पर से डंपर के दो टायर निकल गए थे। 

Latest Videos

 कार वाले ने पहले बाइक को चपेट में लिया, बाद में पैदल को रौंद दिया
वहीं उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में गोगुंदा उदयपुर हाइवे के नजदीक बीती रात एक अन्य हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि झामेश्वर महादेव मंदिर से होकर कार गुजर रही थी। इस दौरान कार बेकाबू हो गई। कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक चालक उछलकर कई फीट दूर जाकर गिरा। मौके पर ही उसक मौत हो गई। उसके बाद भी चालक कार को नहीं रोक सका और पास से पैदल गुजर रहे युवक को चपेट में ले लिया। दोनो के शव मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। कार सवारों के भी मामूली चोटें आई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें