गजब हो गया: अब SDM अफसर पर भी चढ़ा फिल्म 'पुष्पा' का खुमार, कहा-'मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं'

 राजस्थान में पाली जिला के एक एसडीएम पर साउथ इंडिया की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार इस कदर चढ़ा है कि वह फिल्म के डॉयलाग बोलते हुए अपने कर्मचारियों को नसीदत देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा-मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं'

पाली (राजस्थान). साउथ इंडिया की फिल्म 'पुष्पा' इन दिनों दुनियाभर में छाई हुई है। जिसे देखने के बाद हर कोई इसका दीवाना हो गया है। इसके गाने और डॉयलाग को जिसने भी सुना वह उसका फैन हो गया। अब राजस्थान में पाली जिला के एक एसडीएम पर भी इसका खुमार इस कदर चढ़ा है कि वह फिल्म के डॉयलाग बोलते हुए अपने कर्मचारियों को नसीदत देते हुए नजर आ रहे हैं।

मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं'
दरअसल, सुपरहिट हुई फिल्म 'पुष्पा' का डॉयलाग बोलने वाले यह अफसर पाली जिले के रोहट तहसील के एसडीम सुरेश कुमार हैं। जिन पर इन दिनों इस फिल्म पुष्पा का खुमार चढ़ा हुआ है। वह एक गांव में पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए डॉयलाग वाले अंदाज में कहा-'मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं'।

Latest Videos

इस वजह से कर्मचारियों पर भड़के एसडीएम साहब
बता दें कि एसडीएम सुरेश कुमार अपने काम के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके काम करने के तरीके से तहसील के सभी कर्मचारी परेशान रहते हैं। उन्होंने  ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक, पटवारी व सरपंच के नहीं मिलने पर नराजगी जताई। साथ ही कहा कि सरकारी आदेश के मुताबिक, पटवारी से लेकर सरपंच तक को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंचायत भवन में मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुननी हैं। लेकिन उनका कोई पता नहीं है। वह कहीं भी चले जाएं, लेकिन जनता के काम नहीं रुकेंगे। 

 फिल्म का खुमार नेताओं पर चढ़ने लगा 
हाल ही में मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस नेता भी इस फिल्म के इस कदर दीवाने हुए थे कि वह  फिल्म पुष्पा का गाना 'तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली... नैना मदक बरफी' पर डांस करते नजर आए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। यह नेता  मध्यप्रदेश के दमोह शहर कांग्रेस अध्यक्ष हैं। वहीं भाजपा नेता भी फिल्म के डॉयलॉग बोलते दिखे।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News