Rajasthan Panchayat Election Result: शुरुआती नतीजों में कांग्रेस का दबदबा, 137 पर जीत, बीजेपी को मिली 63 सीट

चारों जिलों की कुल तीस पंचायत समितियों की 568 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जिनके लिए जिलों में मतगणना चल रही है। अब तक के नतीजों के अनुसार चारों जिलों में अब तक कांग्रेस को 137 भाजपा को 63, और निर्दलीयों को 47 सीटें मिल चुकी हैं। इनके अलावा बसपा और CPM को 5-5 और RLP के खाते में एक सीट गई है।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के चार जिलों में हुए पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है। चार जिलों कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में 3 चरणों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों के नतीजे आने लगे हैं। शुरुआती नतीजों में पंचायत समिति के प्रारंभिक परिणामों में सत्ताधारी कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। कांग्रेस को अब तक सबसे 137 सीटों पर जीत हासिल की है। बता दें कि शीतलहर को देखते हुए सुबह 9 बजे की बजाय 11 बजे से काउंटिंग शुरू हुई। थोड़ी देर में स्थिति और साफ हो जाएगी। अभी तक सिर्फ एक जिला परिषद का परिणाम जारी हुआ है। कोटा जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस (congress) को बढ़त मिली है। 

शुरुआत में बीजेपी को बढ़त 
नतीजों की बात करें तो पंचायत समिति का पहला परिणाम हालांकि श्रीगंगानगर से भाजपा के खाते में गया था, जहां अनूपगढ़ पंचायत समिति की एक सीट भाजपा ने जीती थी, लेकिन उसके बाद लगातार कांग्रेस ने दबदबा बना लिया।। चारों जिलों की कुल तीस पंचायत समितियों की 568 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जिनके लिए जिलों में मतगणना चल रही है। अब तक के नतीजों के अनुसार चारों जिलों में अब तक कांग्रेस को 137 भाजपा को 63, और निर्दलीयों को 47 सीटें मिल चुकी हैं। इनके अलावा बसपा और CPM को 5-5 और RLP के खाते में एक सीट गई है।

Latest Videos

कोटा पंचायत चुनाव
कोटा में पंचायत चुनाव में 112 वार्डों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा। कोटा में जिला परिषद के 23 वार्डों में से 22 में मतदान हुआ था। वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के हेमंत मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। पंचायत समितियों 91 वार्डों में से 90 वार्डो में मतदान हुआ। पंचायत समिति लाडपुरा से वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस की दाखा बाई निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। जिला परिषद की 23 में से 6 सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। इस बार कोटा जिला प्रमुख का पद भी एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। कांग्रेस और भाजपा से कुल 12 एससी प्रत्याशी दावेदार हैं।

कहां से कौन जीता
वार्ड 1 से बीजेपी के मुकेश जीते
वार्ड 2 से बीजेपी के योगेंद्र नन्दवाना की जीत
वार्ड 3 से कांग्रेस की रेणु
वार्ड 4 से कांग्रेस के सम्भव वर्मा
वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी गीता
वार्ड 15 से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत निर्विरोध
वार्ड 16 से कांग्रेस की गिर्राज मीना की जीत
वार्ड 17 से बीजेपी के तेजमल की जीत
वार्ड 18 से कांग्रेस की उमादेवी
वार्ड 19 कांग्रेस की विमला विजयी
वार्ड 20 से  कांग्रेस के लेखराज
वार्ड 21 से कांग्रेस के मनभर बाई
वार्ड 22 से बीजेपी की प्रियंका जीती
वार्ड 23 से बीजेपी की राजनीता जीती

साल 2015 में ऐसा था परिणाम
साल 2015 के चुनाव में 93 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ था। इनमें से 46 में भाजपा और 45 में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीते थे। 5 निर्दलीय प्रत्याशी भी जनप्रतिनिधि बनकर पंचायत समिति में पहुंचे थे। उस चुनाव में भी कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।

इसे भी पढ़ें-सचिन पायलट का दिखा नया अंदाज: गाया ऐसा गाना कि लूट ली पूरी महफिल, निकाले कई सियासी मायने..खुद सुन लीजिए

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने, सोनिया गांधी तक जा पहुंची बात..जानिए क्या है मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी