राजस्थान में पल्स पोलियो को मिटाने शुरू हुआ विशेष अभियान, पांच साल तक के बच्चों को दी जा रही डोज

Pulse polio abhiyan news ; प्रदेश में छूटे हुए बच्चों को पोलिया की खुराक देने के लिए 54,627 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 2,215 ट्रांजिट टीम और 3,381 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। अभियान के पहले दिन बूथों पर दवा दी जा रही है। इन बूथों पर आने से जो छूट गए हैं उन्हें अगले दो दिनों तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर ड्राइव में दवा पिलाई जाएगी। 

जयपुर। पल्स पोलियो (Pulse Polio) के खात्मे के लिए राजस्थान (Rajasthan government) ने रविवार को प्रदेशभर में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देने की शुरुआत की। इसके तहत पांच साल तक के बच्चों काे पोलियो की खुराक दी जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi lal meena) ने इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की थी। प्रदेश में छूटे हुए बच्चों को पोलिया की खुराक देने के लिए 54,627 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 2,215 ट्रांजिट टीम और 3,381 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। अभियान के पहले दिन बूथों पर दवा दी जा रही है। इन बूथों पर आने से जो छूट गए हैं उन्हें अगले दो दिनों तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर ड्राइव में दवा पिलाई जाएगी। 

2009 में सामने आया था पोलियो का आखिरी मामला 
राजस्थान में पोलियो का आखिरी मामला नवंबर 2009 में सामने आया था। मंत्री मीणा का कहना है कि तब से अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2011 के बाद हमारे देश में पोलियो का कोई नया मामला नहीं पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिलों के चिह्नित हाई रिस्क एरिया,ईंट भट्टों, निर्माणाधीन कन्सन्ट्रकशन साइट आदि पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए मिशन इंद्र धनुष 4.00 का दूसरा चरण 7 मार्च से शुरू होगा। इसमें नियमित टीकाकरण से छूट रहे 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। 

Latest Videos

2014 में पोलियो मुक्त हुआ था भारत 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था। रविवार को शुरू हुआ पल्स पोलियो कार्यक्रम अपने 27 वें वर्ष में है। यह 1995 में शुरू किया गया था। तब से पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त पोलियो की खुराक दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें
Russia Ukraine War : राजस्थान के छात्र जान बचाने बंकर में घुसे, भूख-प्यास से बेहाल, इधर परिवार की सांसें अटकीं
राजस्थान के स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भयानक आग: बोगी से कूद भागने लगे लोग, सवार थे DRM-कमिश्नर, मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय