94 साल बाद राजस्थान में हुई इस तरह के बारिश, श्रीगंगानगर में बेकाबू हालात, 9 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट

गुरुवार को श्रीगंगानगर में तो 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 260 एमएम बरसात हुई। जो पूरे सीजन में होने वाली बरसात से भी ज्यादा है। इससे पहले 1928 में इतनी बरसात हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार बरसात का दौर अभी जारी रहेगा।

Pawan Tiwari | Published : Jul 16, 2022 3:50 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भारी बरसात के दौर ने कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। ओडिशा पर बने कम दबाव के क्षेत्र के साथ जैसलमेर व कोटा से गुजर रही मानसनू की ट्रफ लाइन के चलते प्रदेशभर में मानसून अब झमाझम बरस रहा है।  गुरुवार को श्रीगंगानगर में तो 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 260 एमएम बरसात हुई। जो पूरे सीजन में होने वाली बरसात से भी ज्यादा है। इससे पहले 1928 में इतनी बरसात हुई थी। इधर, सीकर, जयपुर, अजमेर सहित बाकी कई जिलों में भी अच्छी बरसात हुई। जिससे निचले इलाकों में पानी भराव के साथ नदी- नाले उफान पर आ गए। इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात का दौर प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान भी पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 
भारी से अतिभारी बरसात होने की संभावना है।

शनिवार को यहां होगी भारी से अतिभारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ व झालावाड़ तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर व पाली में भारी तथा नागौर जिले में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Latest Videos

अब पश्चिमी राजस्थान पर मानसून मेहरबान
अब तक प्रदेश में पूर्वी राजस्थान में मेहरबान रहा मानसून पश्चिमी राजस्थान में भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिससे यहां के भी ज्यादातर जिलों में बरसात शुरू हो गई है। मानसून करीब 10 दिन जल्दी भी आया है।

बरसात से गिरा पारा
रास्ता बदलकर आने के बाद झमाझम बरस रहे मानसून से प्रदेश के तापमान में भी अचानक गिरावट दर्ज हुई है। पूरे प्रदेश में तापमान 5 से 8 डिग्री तक गिर गया है। जो सबसे ज्यादा पूर्वी राजस्थान के पिलानी में अधिकतम 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पश्चिमी राजस्थान में तो अधिकतम पारा और भी गिरकर 35.6 डिग्री पहुंच गया। जो फलौदी में दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में बेकाबू हुए हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, देखिए बारिश का खतरनाक वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों