अलवर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार भिड़ंत, 3 मौत, 26 घायल

सरिस्का के पास कुशलगढ में तेज गति से आ रहे दो वाहनों के टकराने से कई लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अलवर। कुशलगढ़ के पास जयपुर-अलवर रोड पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा से कई लोगों की जान चली गई। रोडवेज बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए। हादसा सरिस्का के पास कुशलगढ़ में हुआ था। पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सरिस्का के पास कुशलगढ़ में हुआ हादसा

Latest Videos

मंगलवार शाम को सरिस्का के पास कुशलगढ़ के समीप रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। तेज गति से दोनों वाहनों के होने की वजह से दोनों गाड़ियां डीशेप हो गई। देखते ही देखते सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर मदद को पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया। फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दुर्घटना में करीब 26 लोग घायल हो गए हैं। जबकि अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि बस अलवर से थानागाजी की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली अलवर की ओर आ रहे थे। सूचना मिलते ही मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंच गए है। हादसा के बाद अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लग गया था। इस हादसे की वजह से सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम