
जयपुर.राजस्थान की राजधानी जयपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्यारे ने इतनी दुर्दांत तरीके से हत्या की कि शव की हालत देखकर एक बार तो पुलिसवाले भी दहल गए। हैरानी की बात तो यह है कि जिस पर हत्या का आरोप है वह इतने नशे में था कि वहां से भाग भी नहीं सका। उसे पुलिस ने सवेरे दबोच लिया । उसके सिर में भी चोट के निशान हैं। इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की इस वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि रात में नशेड़ियों का इतना जमावड़ा हो जाता है कि आए दिन मारपीट और छेडछाड़ की घटनाएं होती हैं। हत्याकांड की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है।
सिर में सरिए से किए गहरे घाव, मंदिर के बाहर नशे में सोते मिला आरोपी
जयपुर के सदर थाना इलाके में आज सवेरे पुलिस को चार नंबर डिस्पेंसरी के नजदीक स्थित एक मंदिर में शव मिला।नंदीश्वर महादेव मंदिर में परिक्रमा मार्ग पर जो शव मिला उसकी हालत देखकर पुलिसवाले दहल गए। वह अर्धनग्न हालात में थी। सिर पर सरिए के चोट के निशान थे और प्रायवेट पार्ट में सरिया घुसा हुआ था। मंदिर के बाहर ही पत्थर की कुर्सी पर एक युवक सो रहा था जिसके सिर से खून बह रहा था। सवेरे ये नजारा देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो सबसे पहले सोड़ाला पुलिस पहुंची और कुर्सी पर सो रहे युवक को अस्पताल पहुंचाया। बाद में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की। । शव को मुर्दाघर में रखवाया गया।
शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मूल रुप से बूंदी निवासी पप्पू सैनी के रुप में हुई है। वहीं मंदिर के बाहर जो युवक सो रहा था उसका नाम मानसिंह हैं। पुलिस का कहना है कि दोनो ही मजदूर हैं और नशे के आदी हैं। दोनो में संभवतः बीती रात नशे के बाद झगड़ा हुआ और मानसिंह ने पप्पू की हत्या कर दी। मृतक के सिर में इतने चोटें मारी कि उसकी सफेद शर्ट खून से लाल हो गई। उसके बाद उसे नग्न कर सरिया घुसा दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।