राजधानी जयपुर में युवक की इतनी बेरहमी से की हत्या, शव देख दहल उठे पुलिसवाले भी, जाने क्या है मामला

नशे में आरोपी ने युवक को सरिया मार मार कर सिर फाड़ दिया, फिर प्रायवेट पार्ट में घुसा दिया सरिया।पुलिस ने मंदिर से शव बरामद किया है,। हत्या कर आरोपी मंदिर के बाहर जाकर सो गया।घायल हालत में पुलिस ने पकड़ा। अवैध नशे के चलते आए दिन इस क्षेत्र में होते हैं झगड़े।

जयपुर.राजस्थान की राजधानी जयपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्यारे ने इतनी दुर्दांत तरीके से हत्या की कि शव की हालत देखकर एक बार तो पुलिसवाले भी दहल गए। हैरानी की बात तो यह है कि जिस पर हत्या का आरोप है वह इतने नशे में था कि वहां से भाग भी नहीं सका। उसे पुलिस ने सवेरे दबोच लिया । उसके सिर में भी चोट के निशान हैं। इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की इस वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि रात में  नशेड़ियों का इतना जमावड़ा हो जाता है कि आए दिन मारपीट और छेडछाड़ की घटनाएं होती हैं। हत्याकांड की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है।

सिर में सरिए से किए गहरे घाव, मंदिर के बाहर नशे में सोते मिला आरोपी 
जयपुर के सदर थाना इलाके में आज सवेरे पुलिस को चार नंबर डिस्पेंसरी के नजदीक स्थित एक मंदिर में शव मिला।नंदीश्वर महादेव मंदिर में परिक्रमा मार्ग पर जो शव मिला उसकी हालत देखकर पुलिसवाले दहल गए। वह अर्धनग्न हालात में थी। सिर पर सरिए के चोट के निशान थे और प्रायवेट पार्ट में सरिया घुसा हुआ था। मंदिर के बाहर ही पत्थर की कुर्सी पर एक युवक सो रहा था जिसके सिर से खून बह रहा था। सवेरे ये नजारा देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो सबसे पहले सोड़ाला पुलिस पहुंची और कुर्सी पर सो रहे युवक को अस्पताल पहुंचाया। बाद में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की। । शव को मुर्दाघर में रखवाया गया।

Latest Videos

शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मूल रुप से बूंदी निवासी पप्पू सैनी के रुप में हुई है। वहीं मंदिर के बाहर जो युवक सो रहा था उसका नाम मानसिंह हैं। पुलिस का कहना है कि दोनो ही मजदूर हैं और नशे के आदी हैं। दोनो में संभवतः बीती रात नशे के बाद झगड़ा हुआ और मानसिंह ने पप्पू की हत्या कर दी। मृतक के सिर में इतने चोटें मारी कि उसकी सफेद शर्ट खून से लाल हो गई। उसके बाद उसे नग्न कर सरिया घुसा दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य