रात में होटल के कमरे में ठहरे थे दो युवक, सुबह इस हालात में मिले शव, जानें क्या है मामला

Published : Apr 19, 2022, 12:35 PM ISTUpdated : Apr 19, 2022, 01:05 PM IST
रात में होटल के कमरे में ठहरे थे दो युवक, सुबह इस हालात में मिले शव, जानें क्या है मामला

सार

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना इलाके के मिलन होटल में मंगलवार सुबह कमरे में अचानक आग लग गई।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना इलाके के मिलन होटल में मंगलवार सुबह कमरे में अचानक आग लग गई। जिसमें दो युवक जिंदा जल गए। दोनों युवक रात को ही होटल में ठहरे थे। सुबह कमरे में धुंआ उठता देखा तो लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी। फायर ब्रिग्रेड ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आग को काबू में किया लेकिन, तब तब दोनों युवक जलकर दम तोड़ चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। जहां उनकी पहचान रेटा निवासी के रूप में हुई है। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

अद्र्धनग्न मिले युवक
आग इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों को कमरे से भागने का मौका भी नहीं मिला। बचाव दल अंदर पहुंचा तो दोनों के जले हुए शव ही बरामद हुए। श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगरोत ने बताया कि अद्र्धनग्न अवस्था में एक शव बेड व दूसरा जमीन पर पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात को ही होटल में ठहरे थे। जिन्होंने रेटा गांव का पहचान पत्र दिखाया था। नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों की पहचान रेटा निवासी राजेन्द्र सिंह व दीपेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों आपस में मौसेरे भाई हैं।

घटना के वक्त होटल के अन्य कमरों में भी लोग ठहरे थे। होटल का स्टॉफ भी मौजूद था। आग लगती देख होटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। होटल के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की गई। बाद में दमकल की टीम ने ही मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया।

होटल की लापरवाही आई सामने
घटना में होटल की लापरवाही भी सामने आई है। दोनों युवकों की प्रॉपर आईडी लिए बिना ही होटल संचालकों ने दोनों को होटल में ठहरा दिया था। ऐसे में होटल मालिक के खिलाफ  भी कार्रवाई की जा सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल