विचलित कर सकती है ये शॉकिंग खबर: जानवरों की पीड़ा जानने के लिए टीचर ने काट ली अपनी अंगुली, फिर बयां किया दर्द

Published : Feb 09, 2022, 07:16 PM IST
विचलित कर सकती है ये शॉकिंग खबर: जानवरों की पीड़ा जानने के लिए  टीचर ने काट ली अपनी अंगुली, फिर बयां किया दर्द

सार

जोधपुर शहर के एक कंप्यूटर टीचर ने यह खौफनाक कदम उठाया है। उन्होंने जानवरों और पेड़ के कटने का दर्द बताने के लिए एक धारदार हथियार से अपने हाथ की अंगली काट ली। इसका वीडियो भी उन्होंने खुद बनाया है। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। 

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने जानवरों और पेड़ काटने की पीड़ा जानने के लिए अपने हाथ की एक अंगुली काट ली। इसके बाद युवक ने कहा कि वह लोगों को यह बताना चाहते हैं कि जानवर या पेड़ काटने कितना दर्द होता है, यही महसूस कराने के लिए ऐसा किया है।

इस हरकत पर यूजर कई तरह के कमेंट्स दे रहे 
दरअसल, यह पूरा मामला जोधपुर शहर का बताया जा रहा है, जहां के रहने वाले एक कंप्यूटर टीचर तुलसीराम शर्मा ने यह खौफनाक कदम उठाया है। उन्होंने तीन दिन पहले 6 जनवरी को एक धारदार हथियार से अपने हाथ की अंगली काट ली। इसका वीडियो भी उन्होंने खुद बनाया है। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। शिक्षक की इस हरकत पर यूजर कई तरह के कमेंट्स दे रहे हैं। कुछ पागल तो कुछ उसे सनकी बता रहे हैं।

लोगों को संदेश देने के लिए काट दी अपनी अंगुली
बता दें कि अंगुली काटने बाद इस टीचर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पेड़ और जानवरों को किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचाएं। उनका कहना है कि खाने के लिए जानवरों को काटना रुकना चाहिए। जब हम भी जीव हैं तो जानवर भी जीव हैं। पेड़ के अंदर भी आत्मा होती है। उन्होंने बताया कि इन्हें बचाने और लोगों को संदेश देने के लिए अपनी अंगुली काटी है। उनका दावा है कि ऐसा करने पर तुरंत रिजल्ट मिलेगा और लोग पेड़ व जानवरों को काटना बंद देंगे। युवक ने अपने इस 18 मिनट के वीडियो में बहुत सारी बातें और अपील लोगों से की है।

18 साल से नीचे वालों को इस वीडियो को नहीं देखन की अपील
कम्प्यूटर कोचिंग टीचर ने इसका वीडियो बनाते हुए कह रहे हैं कि किस तरह से देखिए ऐसे जानवर की गर्दन को रखकर झटके से काटा जाता है। कुछ ऐसी ही उन्होंने अपनी अंगुली को दो वार में काट दिया। अंगुली कटने के बाद भी उन्होंने करीब 15 मिनट का वीडियो बनाया। अंत में अपने चाहने वालों से इस हरकत के लिए माफी भी मांगी। इसके अलावा उन्होंने वीडियो को जारी करते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों से इसे नहीं देखने की अपील भी की है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची