
बाड़मेर (राजस्थान). अक्सर बुजुर्ग लोग कहते हैं कि शादी-विवाह जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है। इसलिए पूरी तरह सोच-समझकर और जांच परखकर ही निर्णय लेना चाहिए। नहीं तो बाद में पछताने के अलावा हाथ में कुछ नहीं रह जाता है। राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही हैरान करने देने वाली घटना घट गई। जहां एक दुल्हन ने शादी के 15 दिन बाद ही दूल्हे की लाइफ बर्बाद कर शर्मनाक कांड कर दिया। जिसको लेकर दूल्हा यही कह रहा है कि मैंने इस लड़की के साथ 7 फेरे लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी। सब कुछ खत्म हो गया।
दुल्हन की इस हरकत से पूरा परिवार सदमे में
दरअसल, यह मामला बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव का है, जहां 15 दिन पहले दुल्हन बनकर आई महिला जेवरात लेकर फरार हो गई है। बताया जाता है कि वह साथ में तीन लाख रुपए नगदी भी ले गई है। महिला की इस हरकत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं दूल्हा मेहराराम तो इतना शर्मिंदा है कि वह अपना चेहरा किसी को तक नहीं दिखा रहा है। इतना ही नहीं उसने पुलिस के पास शिकायत करने के लिए अपने एक दोस्त को भेजा है।
एक ही लड़की से दो बार की शादी..लेकिन फिर भी नहीं रही सफल
पीड़ित दूल्हा मेहराराम ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले जोगाराम ने कुछ महीने पहले उसकी शादी कराने की बात कही थी। इसके के लिए उसने एक लड़की की फोटो दिखाई जो मुझे पसंद आ गई। फिर वह 4 नवंबर 2021 को लड़की को लेकर आया, जिससे मेरी मुलाकात कराई, इस लड़की का नाम ममता था। इससे शादी कराने के एवज में तीन लाख रुपए की डिमांड की। इसके लिए मेरा परिवार राजी हो गया। पहले हमने कोर्ट में मैरिज की, फिर हिंदू रीति-रिवाज के बाद विवाह किया।
दू्ल्हा काम से बाहर गया और वह दिखा गई अपना असली रंग
दूल्हे ने बताया कि शादी के बाद दल्हन को लेकर में अपने घर आ गया। सब कुछ ठीक चल रहा था, करीब 10 दिन बाद दुल्हन ममता ने किसी बहाने से अपने भाई के खाते में 40 हजार रुपए डाल लिए। इसके बाद में गांव से दूर अपने काम से बाहर चल गया, इसी दौरान वह गहने और नगदी लेकर फरार हो गई। मैंने वापस आने के बाद जब उसे फोन किया तो उसने अपनी मम्मी की तबीयत खराब का बहाना बनाया। साथ की कहा कि वो 15 से 20 दिन में वापस आ जाएगी। लेकिन दो महीने हो गए, वह अब तक नहीं आई। इतना ही नहीं उल्टा कई तरह की धमकी देने का आरोप लगाती है।
पहले से शादीशुदा निकली दुल्हन
बता दें कि अभी शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला पहले से शादीशुदा है। वह एक राजस्थान की लुटेरी गैंग का हिस्सा है, जिनका काम शादी के नाम पर ठगी करना होता है। वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारी इंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।